ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव करा रहे एआरओ की मौत - मीरगंज विकास खंड कार्यालय

बरेली के मीरगंज विकास खंड कार्यालय में पंचायत चुनाव करा रहे एआरओ की अस्पताल में मौत हो गई. एआरओ की अचानक मौत होने से चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है. वहीं, दो दिन पहले रोजगार सेवक की भी अचानक मौत हो गई थी.

एआरओ की मौत
एआरओ की मौत
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:29 PM IST

बरेली : जिले के मीरगंज विकास खंड कार्यालय में पंचायत चुनाव करा रहे एक एआरओ की अस्पताल में मौत हो गई. एआरओ गहवरा न्याय पंचायत टेवल नम्बर 5 पर थे. एआरओ की अचानक मौत होने से चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है. बता दें कि गहवरा न्याय पंचायत की टेबल 5 पर ही काम करने वाले रोजगार सेवक की दो दिन पहले मौत हो गई थी.

मीरगंज ब्लॉक में पंचायत चुनाव कराने को आईटीआई फरीदपुर के फोरमैन कमालुद्दीन अंसारी मीरगंज ब्लॉक में एआरओ थे. वह गहवरा न्याय पंचायत की टेबल संख्या पांच के एआरओ हैं. तीन दिनों से उनकी तबियत खराब थी. बीते बुधवार को एआरओ ने आरपी इंटर कॉलेज में अपनी न्याय पंचायत की पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री का वितरण कराकर बूथों पर रवाना किया था. गुरुवार को वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण डयूटी पर नहीं आए, उनकी जगह दूसरे अधिकारी ने मतपेटियां जमा कराईं. शुक्रवार को अचानक उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी. ऑक्सीजन की कमी होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.


इसे भी पढे़ं- सपा विधायक अमरीश पुष्कर पर पत्नी सहित मुकदमा दर्ज

वहीं, कुछ लोग एआरओ द्वारा कोविड अस्पताल में जांच कराने की चर्चा कर रहे हैं. मृतक पहले सीबीगंज आईटीआई में तैनात थे. फोरमैन बनने पर उनका फरीदपुर आईटीआई ट्रांसफर हो गया.

इस संबंध में आरओ का मैसेज मिला है. उल्लेखनीय एआरओ की गहवरा न्याय पंचायत की टेबल पर मीरगंज के गांव लभेड़ा दुर्गाप्रसाद के रोजगार सेवक शिवकुमार भी तैनात थे. वह भी अचानक बीमार हो गए. तीन दिन पहले भोजीपुरा के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

-नरेंद्र गुप्ता, एडीओ, पंचायत मीरगंज

बरेली : जिले के मीरगंज विकास खंड कार्यालय में पंचायत चुनाव करा रहे एक एआरओ की अस्पताल में मौत हो गई. एआरओ गहवरा न्याय पंचायत टेवल नम्बर 5 पर थे. एआरओ की अचानक मौत होने से चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है. बता दें कि गहवरा न्याय पंचायत की टेबल 5 पर ही काम करने वाले रोजगार सेवक की दो दिन पहले मौत हो गई थी.

मीरगंज ब्लॉक में पंचायत चुनाव कराने को आईटीआई फरीदपुर के फोरमैन कमालुद्दीन अंसारी मीरगंज ब्लॉक में एआरओ थे. वह गहवरा न्याय पंचायत की टेबल संख्या पांच के एआरओ हैं. तीन दिनों से उनकी तबियत खराब थी. बीते बुधवार को एआरओ ने आरपी इंटर कॉलेज में अपनी न्याय पंचायत की पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री का वितरण कराकर बूथों पर रवाना किया था. गुरुवार को वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण डयूटी पर नहीं आए, उनकी जगह दूसरे अधिकारी ने मतपेटियां जमा कराईं. शुक्रवार को अचानक उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी. ऑक्सीजन की कमी होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.


इसे भी पढे़ं- सपा विधायक अमरीश पुष्कर पर पत्नी सहित मुकदमा दर्ज

वहीं, कुछ लोग एआरओ द्वारा कोविड अस्पताल में जांच कराने की चर्चा कर रहे हैं. मृतक पहले सीबीगंज आईटीआई में तैनात थे. फोरमैन बनने पर उनका फरीदपुर आईटीआई ट्रांसफर हो गया.

इस संबंध में आरओ का मैसेज मिला है. उल्लेखनीय एआरओ की गहवरा न्याय पंचायत की टेबल पर मीरगंज के गांव लभेड़ा दुर्गाप्रसाद के रोजगार सेवक शिवकुमार भी तैनात थे. वह भी अचानक बीमार हो गए. तीन दिन पहले भोजीपुरा के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

-नरेंद्र गुप्ता, एडीओ, पंचायत मीरगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.