ETV Bharat / state

दारोगा को चालान काटना पड़ा भारी, लाइनमैन ने काट दी चेक पोस्ट की बिजली - Private Lineman Pinky

बरेली जिले में दारोगा जी को चालान काटना भारी पड़ गया, जिसका उन्होंने चालान काटा उसने उनकी रातों की नींदे ही उड़ा दी. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर..

etv bharat
मुख्य अभियंता संजय जैन
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:30 PM IST

बरेलीः जिले में गुरुवार को चेंकिंग के दौरान दारोगा मोदी सिंह ने हेलमेट न होने पर प्राइवेट लाइनमैन का चालान काट दिया था. चालान कटने से नाराज लाइनमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेक पोस्ट पर लगी बिजली के केबल को काटकर उसकी बत्ती गुल कर दी. पूरे मामले पर मुख्य अभियंता का कहना है कि जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, कि गुरुवार को प्राइवेट लाइनमैन पिंकी सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव की बिजली ठीक करके लौट रहा था. तभी सिरौली थाने के दारोगा मोदी जी ने चेकिंग के दौरान बाइक रोक ली और हेलमेट न होने पर 500 रुपये का चालान काट दिया. चालान कट जाने से प्राइवेट लाइनमैन दारोगा से नाराज हो गए. इसके बाद उसने अपने साथियों की मदद से बिजली के कनेक्शन को काटकर केबल को उतार दिया और चेक पोस्ट की बिजली गुल कर दी. बताया जा रहा है कि बिना बिजली कनेक्शन के केबल पड़ी थी और बिजली चल रही थी.

मुख्य अभियंता संजय जैन
सिरौली थाने में तैनात दारोगा मोदी जी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था और उसी दौरान बिना हेलमेट और कागज के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसकी भी गाड़ी की चेकिंग की गई, जहां हेलमेट न होने पर चालान काटा गया. चालान काटते वक्त जो भी नियमों का पालन नहीं कर रहा था उसके खिलाफ चालान काटने का काम किया जा रहा था.

पढ़ेंः यूपी में रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद बिजली संकट से कराह रहे गांव और शहर

प्राइवेट लाइनमैन पिंकी ने बताया कि गुरुवार को वह एक गांव की बिजली सप्लाई ठीक करके लौटा था. इसी दौरान पुलिस चेकिंग कर रही थी, जहां उसने अपना परिचय दिया. इसके बाद भी उसके पास हेलमेट न होने की बात कहते हुए उसका 500 रुपये का चालान काट दिया. जिससे नाराज होकर उसने चेक पोस्ट पर चोरी से चलाई जा रही है केबल को काट कर वहां की बिजली गुल कर दी.

बरेली मंडल के बिजली विभाग के मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि एक चेक पोस्ट की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाए कि आखिर क्यों बिजली काटी गई क्या कारण था कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले में गुरुवार को चेंकिंग के दौरान दारोगा मोदी सिंह ने हेलमेट न होने पर प्राइवेट लाइनमैन का चालान काट दिया था. चालान कटने से नाराज लाइनमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेक पोस्ट पर लगी बिजली के केबल को काटकर उसकी बत्ती गुल कर दी. पूरे मामले पर मुख्य अभियंता का कहना है कि जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, कि गुरुवार को प्राइवेट लाइनमैन पिंकी सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव की बिजली ठीक करके लौट रहा था. तभी सिरौली थाने के दारोगा मोदी जी ने चेकिंग के दौरान बाइक रोक ली और हेलमेट न होने पर 500 रुपये का चालान काट दिया. चालान कट जाने से प्राइवेट लाइनमैन दारोगा से नाराज हो गए. इसके बाद उसने अपने साथियों की मदद से बिजली के कनेक्शन को काटकर केबल को उतार दिया और चेक पोस्ट की बिजली गुल कर दी. बताया जा रहा है कि बिना बिजली कनेक्शन के केबल पड़ी थी और बिजली चल रही थी.

मुख्य अभियंता संजय जैन
सिरौली थाने में तैनात दारोगा मोदी जी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था और उसी दौरान बिना हेलमेट और कागज के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसकी भी गाड़ी की चेकिंग की गई, जहां हेलमेट न होने पर चालान काटा गया. चालान काटते वक्त जो भी नियमों का पालन नहीं कर रहा था उसके खिलाफ चालान काटने का काम किया जा रहा था.

पढ़ेंः यूपी में रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद बिजली संकट से कराह रहे गांव और शहर

प्राइवेट लाइनमैन पिंकी ने बताया कि गुरुवार को वह एक गांव की बिजली सप्लाई ठीक करके लौटा था. इसी दौरान पुलिस चेकिंग कर रही थी, जहां उसने अपना परिचय दिया. इसके बाद भी उसके पास हेलमेट न होने की बात कहते हुए उसका 500 रुपये का चालान काट दिया. जिससे नाराज होकर उसने चेक पोस्ट पर चोरी से चलाई जा रही है केबल को काट कर वहां की बिजली गुल कर दी.

बरेली मंडल के बिजली विभाग के मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि एक चेक पोस्ट की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाए कि आखिर क्यों बिजली काटी गई क्या कारण था कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.