बरेलीः जिले में कई स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने की मुहिम में जुटी हुई हैं. शहर में अमन कमेटी समाजिक संस्था जरूरतमंदों को चिह्नित करके उन्हें सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध करा रही है. अमन कमेटी नामक सामाजिक संस्था से जुड़े सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लगातार असहाय, निर्धनों और जरूरतमंदों को खोजकर उन्हें रजाई और गद्दे उपलब्ध करा रहे हैं.
मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार
संस्था से जुड़े अतीक हुसैन चांद बताते हैं कि उनकी संस्था के सभी सदस्य जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं. उन्होंने बताया कि इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा सकता है कि कोई भी परिवार या व्यक्ति सर्दी में परेशान न रहे. इसी उद्देश्य से चंदा एकत्रित करके और सम्पन्न परिवार के सहयोग से जरूरतमंदों की मदद करते हैं. संस्था के सदस्यों द्वारा चिह्नित जरूरतमंदों को सर्दी में रजाइयां और गद्दा भी उपलब्ध करवाया जाता है.
प्रशासन का भी मिलता है भरपूर सहयोग
समाजसेवी जावेद अख्तर का कहना है कि जो भी समाजसेवी इसमें सहयोग करना चाहता है उनका पूरा सहयोग भी लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में भी जरूरतमंदों को उनकी संस्था ने भरपूर सहयोग किया. अमन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कदीम अख्तर का कहना है कि प्रशासन का भी उन्हें हमेशा जनसरोकारों के इन कार्यों में पूरा सहयोग मिलता है. पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार भी इन कार्यों में भरपूर सहयोग करते हैं.