बरेली: बरेली में कैंट विधानसभा सीट (cantt assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार संजीव अग्रवाल के खिलाफ बिना अनुमति के चुनाव कार्यालय खोलना एवं महामारी अधिनियम और कोविड-19 के नियमों का पालन न करने के साथ, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा शहर कोतवाली में मंगलवार की रात दर्ज किया गया.
बीजेपी ने बरेली की कैंट विधानसभा सीट से संजीव अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां उन्होंने 17 जनवरी को रामपुर गार्डन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसकी अनुमति पत्र को नहीं दिखाया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
दरअसल, बरेली की शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि 18 जनवरी को रामवीर सिंह एफएसटी प्रभारी अपनी टीम को लेकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में चेकिंग में व्यस्त थे, तभी टीम को रामपुर गार्डन बरेली में भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा सीट के उम्मीदवार संजीव अग्रवाल की ओर से खोले गये चुनावी कार्यालय पहुंच गए, जहां टीम को कार्यालय के ऊपर बिना अनुमति से भारतीय जनता पार्टी के 10 झंडे और 50 कुर्सी मेज सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद मिले.
संजीव अग्रवाल ने 17 जनवरी को अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया था, जहां चुनावी आचार संहिता सहित कोरोना अधिनियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं. जब उनसे चुनाव कार्यालय खोलने की अनुमति मांगी तो वो दिखा नहीं पाए.
इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर: आचार सहिंता का उल्लंघन करना भीम आर्मी चीफ को पड़ा भारी, 178 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा सीट के उम्मीदवार संजीव अग्रवाल और उनके समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड-19 का पालन ना करने पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जहां पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
वहीं, दूसरी ओर अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली इलाके के गांव सहसपुर अलीनगर में शमीम के मकान पर कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान मंगलवार को जनसभा कर रहे थे. डिडौली कोतवाल को इस घटना कि जानकारी मिली तो डिडौली कोतवाल सुनील मलिक ने पुलिस टीम को भेजा. आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान ने पुलिस टीम से भी अभद्रता की और उल्टा उन्हें भी धमकाने का प्रयास किया. इसका वीडियो भी सामने आया. इस मामले में डिडौली कोतवाल सुनील मलिक ने आला अधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद आज सुबह कांग्रेस के अमरोहा विधानसभा से प्रत्याशी सलीम खान सहित 19 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है.
बरेली में साहू समाज की तरफ से विधानसभा चुनाव में बरेली के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई विधानसभा के उम्मीदवार पहुंचे , इस कार्यक्रम में आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई । कार्यक्रम में मौजूद काफी लोगों ने ना तो मास्क लगाया था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया ।
बरेली में राठौर साहू समाज के लोगों ने पीलीभीत रोड पर दिशा गार्डन बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में समर्थन दिए जाने का एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में जिले भर के साहू राठौर समाज से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में बरेली जिले की 9 विधानसभा सीटों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था, जिनसे साहू राठौर समाज के समर्थन की बात करते हुए सरकार बनने के बाद साहू समाज की साहू राठौर समाज की महिला को अच्छा पद दिलाए जाने की भी मांग की गई.
कार्यक्रम में बरेली के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, कैंट विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव अग्रवाल, बिथरी विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा और फरीदपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल पहुंचे. जहां उनका कार्यक्रम में मौजूद साहू राठौर समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन करने की बात कही.
साहू राठौर समाज की तरफ से आयोजित किए गए कार्यक्रम में भीड़ को देखकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष कुमार गंगवार हैरान रह गए और उन्होंने मंच से ही अपने संबोधन में कहा कि इस वक्त आचार संहिता लगी है और कोरोना वायरस का प्रकोप भी है. इसलिए ऐसे कार्यक्रमों को करने की परमिशन नहीं है. लेकिन आप लोगों के प्रेम और समर्थन के चलते वे यहां आए है. दरअसल, कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को देखकर सांसद संतोष कुमार गंगवार समझ गए थे कि यहां चुनाव आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप