बरेली: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेपटरी बताते हुए कहा कि अच्छे अधिकारियों को सरकार काम करने का मौका नहीं दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कि सरकार दूसरों के कामकाजों के ऊपर अपने पत्थर लगाने में व्यस्त है. उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दूसरों के कार्यों पर सेल्फी खिंचवा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है वहां विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस को अपना काम करना चाहिए, ताकि कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को पॉलिटिकल पार्टीज को परेशान करने के लिए लगा रखा है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश के जो ईमानदार अधिकारी हैं, सरकार ने उन्हें जिम्मेदारी तक सरकार नहीं दी है. अखिलेश ने कहा कि जब तक पुलिस को काम करने से रोका जाएगा तो कैसे कानून व्यवस्था सुधरेगी. उन्होंने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि जब तक अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जाएगा तब तक कुछ सुधार नहीं होगा.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरों के कार्यों पर सेल्फी खिंचवा रहे हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के बदले जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये शुभ संकेत हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि अब अगला नम्बर किसका होगा.
रामपुर के लिए रवाना हुए अखिलेश
अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कुछ देर रुकने के बाद अखिलेश रामपुर के लिए रवाना हो गए. दरअसल अखिलेश यादव को देर शाम मुरादाबाद के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचना है.