बरेली: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 'अग्निपथ योजना' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के कल्याण के लिए ये सबसे अच्छी योजना है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वे सही मायने में सेना में भर्ती के लायक नहीं हैं. उनकी उम्र 16 से कम या 30 से ज्यादा है. जब भर्ती प्रारंभ होगी तो नौजवानों को इस योजना का फायदा पता चलेगा.
'विश्व योग दिवस' के मौके पर बरेली में एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत तमाम प्रशासन के अधिकारियों ने सहभाग लिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया.
योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने योग के द्वारा पूरे देश को एकता के सूत्र में और स्वास्थ्य के एक सूत्र में बांधने का काम किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व कल्याण के लिए योग अति आवश्यक है. गौरतलब है कि योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढे़ं- योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी