बरेली: जिले में 2 महीने के लॉकडाउन के बाद शनिवार को न्यायालय खोला गया है. न्यायालय और वकीलों के चैंबर को सैनिटाइज कराया गया. वकीलों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कोर्ट परिसर में एंट्री मिली है.
जिले में लॉकडाउन के चलते लंबे समय से जनपद न्यायालय न खुलने की वजह से वकीलों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी, जिससे कोर्ट खुलने से वकील काफी खुश दिखाई दिए. वहीं न्यायाधीशों और वकीलों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य किया.
जनपद न्यायालय एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी, न्यायालय ईसी एक्ट, न्यायालय पास्को, न्यायालय गैंगेस्टर एक्ट, न्यायालय एनडीपीएस एक्ट, न्यायालय यूपी एसी वी, न्यायालय पीसी प्रथम, न्यायालय पीसी द्वितीय, न्यायालय प्रधान पारिवारिक न्यायालय, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय अपर मुख्य मजिस्ट्रेट प्रथम, सिविल जज सीनियर डिवीजन, सिविल जज जूनियर डिविजन शहर, समस्त वाहन न्यायालय कोर्ट. ये कुछ शर्तों के साथ खोले गए हैं.