बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. बिजनौर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर बरेली एडीजी अविनाश चंद्र ने बिजनौर पहुंचकर पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. चुनाव में सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की बात कही.
एडीजी ने बताया कि पुलिस और पब्लिक एक है. अगर किसी को लगता है कि कोई भी शख्स कोई खुराफाती हरकत करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. बरेली एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि चुनाव को लेकर आज उन्होंने सबसे पहले दो संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. इसको लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए.
एडीजी अविनाश चंद ने कहा कि चुनाव में कोई गड़बड़ी न कर सके, इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी शराब की दुकानों पर पुलिस की नजर है कि पहले से चुनाव में शराब की बिक्री में कितनी बढ़ोतरी हुई है और अगर बढ़ोतरी हुई है तो कौन लोग हैं जो शराब का चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.