बरेली: औरैया जिले में शनिवार सुबह हुए हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी जिलों के थानों में सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी को लेकर एडीजी, डीएम और एसएसपी ने जिले के मीरगंज बॉर्डर का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार श्रमिकों से अपील कर चुके हैं कि कोई भी पैदल या ट्रक में सफर न करे. साथ ही कहा है कि सरकार सभी को उनके घर पहुंचाएगी. इसके बाद भी मीरगंज बॉर्डर पर पैदल या ट्रकों से लोगों का पलायन नहीं रुक रहा.
मजदूर अब कैम्प में रुकेंगे
बता दें कि हाइवे पर पैदल और साइकिलों से पलायन कर रहे मजदूरों को प्रशासन वाहनों से घर भेजेगा. प्रशासन ने मीरगंज के पूरन रिसोर्ट में कैम्प बनाया है. साथ ही कैम्प में मजदूरों को रोककर भोजन भी दिया जाएगा. प्रशासन मजदूरों का चेकअप कराकर रोडवेज बसों से घर भेजेगा.
मीरपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण
इसी को लेकर जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एडीजी अविनाश चन्द्र, एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कैम्प का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी जिले के बॉर्डर पर गए और हालात का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084