बरेलीः क्राइम ब्रांच टीम का अवैध वसूली और हिस्सा बंटवारे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि शाही थाने में तैनात दरोगा और सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. आरोप है कि शाही थाने में तैनात दरोगा हरिदास वर्मा और सिपाही नाजिम छेड़छाड़ के मुकदमे में पीड़ित परिवार से चार्जशीट लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं. इतना ही नहीं जब तक पीड़ित परिवार ने पुलिसकर्मियों को रिश्वत के पैसे नहीं दिए, तब तक वह थाने का चक्कर काटने को मजबूर दिखे.
रिश्वत लेते वीडियो वायरल
आरोप है कि थाने में तैनात दरोगा हरिदास वर्मा और सिपाही नाजिम ने पीड़ित परिवार से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. ये रिश्वत आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाने के नाम लिया गया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने 20 हजार रुपये देते हुए दरोगा और सिपाही का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही सस्पेंड
रिश्वत का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दरोगा और सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दोनों पुलिसकर्मियों पर शाही थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी रोहित सिंह साजवान का कहना है कि पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पैसे का लेनदेन करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है. यह वायरल वीडियो अक्टूबर महीने का बताया जा रहा है.
क्राइम ब्रांच की टीम का वीडियो भी हुआ था वायरल
कुछ दिन पहले बरेली की क्राइम ब्रांच का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 10 से अधिक पुलिसकर्मी रिश्वत के पैसों का बंटवारा कर रहे थे. जिनको एसएसपी ने सस्पेंड कर उन पर मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद फिर से पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होना पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है.