बरेली: जिले के आर्य समाज अनाथालय में पली बढ़ी एक बेटी की शादी शहर वासियों ने बड़ी ही धूमधाम से की. आर्य समाज के अनाथालय की आरती की शादी अलीगढ़ के दीपेंद्र के साथ हुई. आरती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दीपेंद्र बैंक में नौकरी कर रहा है.
आर्य समाज अनाथालय की आरती का दीपेंद्र ने थामा हाथ, समाजसेवियों ने किया कन्यादान - अनाथ आरती की शादी
उत्तर प्रदेश बरेली जिले के आर्य समाज अनाथालय में पली बढ़ी आरती की शादी सीता की रसोई संस्था ने की. आरती की शादी दीपेंद्र नाम के युवक की कराई गई. दीपेंद्र बैंक में नौकरा करता है. इस शादी के दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों ने वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया.
आर्य समाज अनाथालय की आरती का दीपेंद्र ने थामा हाथ
बरेली: जिले के आर्य समाज अनाथालय में पली बढ़ी एक बेटी की शादी शहर वासियों ने बड़ी ही धूमधाम से की. आर्य समाज के अनाथालय की आरती की शादी अलीगढ़ के दीपेंद्र के साथ हुई. आरती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दीपेंद्र बैंक में नौकरी कर रहा है.