बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर में एक टीचर ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले शिक्षक ने एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें उसने जिले के ही रहने वाले तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
शिक्षक ने की आत्महत्या
मीरगंज में संजरपुर गांव के रहने वाले चंद्रपाल फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव पटबईया में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे. उन्होंने जिले के रेशमा हॉस्पिटल के पास रहने वाली गुड़िया, शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष कुमार उर्फ पप्पू जिनकी ग्रेटर कैलाश के पास दुकान है. इसके अलावा कपिल होजरी के मालिक कपिल छाबड़ा से रुपये लिए थे. शिक्षक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने सारे पैसे वापस कर दिए थे लेकिन आरोपियों ने उनसे चेक पर साइन करवा लिए था. पैसा वापस मिलने के बाद भी सूदखोर शिक्षक को जान से मारने और पत्नी को उठवा लेने की भी धमकी दे रहे थे. मृतक शिक्षक ने लिखा कि उसे रोज दिन में कई बार फोन कर धमकाया जा रहा था. इससे परेशान होकर उसने मंगलवार को जहर खा लिया.
इसे भी पढ़ें-हैवानियत! पति ने अपनी आंखों के सामने नई नवेली दुल्हन की लुटवाई अस्मत, ये रही वजह...
आत्महत्या से पहले शिक्षक ने आरोपियों का नाम लिखा है उन्होंने कहा कि सूदखोरों के उन पर कोई रुपए नहीं आ रहे हैं. मेरे बच्चे उन्हें कोई रुपए ना दें. शिक्षक ने पुलिस प्रशासन से सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी गुहार लगाई है. गंभीर हालत में परिवार वाले बुधवार की सुबह उन्हें अस्पताल ले गए जहां रास्ते में मौत हो गई.