ETV Bharat / state

बरेली: पेड़ से लटकता मिला चार साल के बच्चे का शव - बरेली में चार साल के बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में चार साल के मासूम बच्चे का पेड़ से लटकता शव मिला है. बच्चा सोमवार सुबह लापता हो गया था, जिसके बाद उसी शाम उसका शव बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:44 PM IST

बरेली: अलीगंज इलाके में अपने घर से लापता हुए चार साल के एक बच्चे का शव एक पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने बताया कि शव सोमवार को देर रात मिला और उसी दिन बच्चा लापता हुआ था. बच्चे के चेहरे पर चोट के काफी निशान हैं.

शुरुआती जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ पहले दुषकर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. बरेली एसएसपी को जैसे ही मामले की सूचना मिली वे घटना स्थल पर पहुंचे. बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामला एक जानने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया, जिसकी चप्पल और साइकिल घटनास्थल के पास ही बरामद हुई थी. जांच आगे बढ़ने पर व्यक्ति का पता लगा लिया गया है और उसका नाम प्रेमलाल बताया जा रहा. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है.

एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने बताया कि आरोपी प्रेमपाल की उम्र 25 साल है, वह पीड़ित परिवार के घर अपने एक रिश्तेदार के साथ आया था. सोमवार की सुबह वह बच्चे के साथ खेल रहा था और अचानक वो और बच्चा दोनों ही गायब हो गए. कुछ देर बच्चा न मिलने के बाद परिवार वालों को लगा कि प्रेमपाल ने बच्चे को अगवा किया है, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला.

एसएसपी ने आगे कहा कि हत्या के पीछे का मकसद यौन शोषण है, लेकिन पुलिस उसकी पुष्टि के लिए ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बरेली: अलीगंज इलाके में अपने घर से लापता हुए चार साल के एक बच्चे का शव एक पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने बताया कि शव सोमवार को देर रात मिला और उसी दिन बच्चा लापता हुआ था. बच्चे के चेहरे पर चोट के काफी निशान हैं.

शुरुआती जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ पहले दुषकर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. बरेली एसएसपी को जैसे ही मामले की सूचना मिली वे घटना स्थल पर पहुंचे. बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामला एक जानने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया, जिसकी चप्पल और साइकिल घटनास्थल के पास ही बरामद हुई थी. जांच आगे बढ़ने पर व्यक्ति का पता लगा लिया गया है और उसका नाम प्रेमलाल बताया जा रहा. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है.

एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने बताया कि आरोपी प्रेमपाल की उम्र 25 साल है, वह पीड़ित परिवार के घर अपने एक रिश्तेदार के साथ आया था. सोमवार की सुबह वह बच्चे के साथ खेल रहा था और अचानक वो और बच्चा दोनों ही गायब हो गए. कुछ देर बच्चा न मिलने के बाद परिवार वालों को लगा कि प्रेमपाल ने बच्चे को अगवा किया है, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला.

एसएसपी ने आगे कहा कि हत्या के पीछे का मकसद यौन शोषण है, लेकिन पुलिस उसकी पुष्टि के लिए ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.