बरेली: यूपी के बरेली में एक रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापा मारकर 12 छात्रों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट मालिक भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए सभी छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चल रही थी बर्थ-डे पार्टी
बरेली के थाना प्रेम नगर थाने के डीडीपुरम में ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापा मारा. रेस्टोरेंट में चल रही बर्थडे पार्टी में नाबालिगों को हुक्का दिया जा रहा था. इस पर पुलिस ने 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट मालिक मौके से भागने में कामयाब रहा.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रेम नगर के डीडी पुरम स्थित ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. वहां नाबालिग छात्रों को हुक्का परोसा जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने 12 छात्रों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं- बीड़ी के शौक ने ली जान, सुबह मिली जली लाश