ETV Bharat / state

शादी समारोह में मौत वाली फायरिंग: गोली लगने से बच्ची की मौत

बरेली में एक शादी समारोह में फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल 11 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : May 24, 2021, 2:56 PM IST

11 साल के मासूम की मौत.
11 साल के मासूम की मौत.

बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में 19 मई को अपने मौसा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई 11 साल की मासूम हिमानी को गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल हिमानी का इलाज चल रहा था. शनिवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

शादी की खुशियां मातम में बदली

मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, भारत नाम के शख्स के घर में 19 मई को शादी समारोह का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में बदायूं के रहने वाले उनके रिश्तेदार अवधेश कुमार अपने परिवार के साथ आए थे. बताया जा रहा है कि शाम के समय जब शादी का प्रोग्राम चल रहा था, तभी युवक धीरेंद्र शर्मा ने तमंचे से गोली चलाई वह गोली 11 साल की हिमानी को लग गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई.

मामले को दबाने की कोशिश की गई

बता दें कि परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया था. बिना पुलिस को सूचित किए हिमानी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. 22 मई को हिमानी की मौत के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तलाशना शुरू किया. पुलिस की मानें तो घटना वाले दिन आरोपी धीरेंद्र शर्मा शराब के नशे में अवैध तमंचे के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी अचानक गोली हिमानी को लग गई.

मृतका हिमानी के पिता अवधेश कुमार की शिकायत पर फरीदपुर पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर किया है. आरोपी धीरेंद्र के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में 19 मई को अपने मौसा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई 11 साल की मासूम हिमानी को गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल हिमानी का इलाज चल रहा था. शनिवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

शादी की खुशियां मातम में बदली

मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, भारत नाम के शख्स के घर में 19 मई को शादी समारोह का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में बदायूं के रहने वाले उनके रिश्तेदार अवधेश कुमार अपने परिवार के साथ आए थे. बताया जा रहा है कि शाम के समय जब शादी का प्रोग्राम चल रहा था, तभी युवक धीरेंद्र शर्मा ने तमंचे से गोली चलाई वह गोली 11 साल की हिमानी को लग गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई.

मामले को दबाने की कोशिश की गई

बता दें कि परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया था. बिना पुलिस को सूचित किए हिमानी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. 22 मई को हिमानी की मौत के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तलाशना शुरू किया. पुलिस की मानें तो घटना वाले दिन आरोपी धीरेंद्र शर्मा शराब के नशे में अवैध तमंचे के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी अचानक गोली हिमानी को लग गई.

मृतका हिमानी के पिता अवधेश कुमार की शिकायत पर फरीदपुर पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर किया है. आरोपी धीरेंद्र के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.