ETV Bharat / state

आसरा योजना के तहत 105 जरूरतमंदों को मिला आवास - 105 जरुरतमंदों को अपना घर मिला

बरेली जिले में गुरुवार को आसरा योजना के अंतर्गत पात्रों को लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटित किया गया. इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. योजना के तहत गुरुवार को 105 जरुरतमंदों को अपना घर मिला.

आसरा योजना के तहत आवास
आसरा योजना के तहत आवास
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:10 PM IST

बरेलीः आसरा योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा ने 105 आवासों का वितरण लॉटरी सिस्टम से जरूरतमंदों को किया. नगर पालिका परिषद बहेड़ी, शेरगढ़, देवरनिया, शाही, मीरगंज और आंवला तहसील क्षेत्र के पात्रों को आवासों के दस्तावेज सौंप दिए गए.

आसरा योजना के तहत आवास वितरण.

निकायवार आवंटित किए गए आवास
कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी डूडा शैलेन्द्र भूषण ने किया. इस दौरान बहेड़ी के विधायक छत्रपाल गंगवार ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.

कुल 1500 आवास का डूडा ने किया है निर्माण
परियोजना अधिकारी शैलेन्द्र भूषण ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहेड़ी में 36, शेरगढ़ में 36, देवरनिया में 84 फरीदपुर में 84, शाही में 84, मीरगंज में 72, नगर पालिका फरीदपुर में 336, आंवला में 96, रिठौरा में 192, खड़ौआ और सनईया में 480 इस तरह से कुल 1500 आवास का निर्माण कराया गया है.

लॉटरी सिस्टम आवासों का वितरण
योजना के अंतर्गत गुरुवार को आंवला के 22, बहेड़ी के 6, शेरगढ़ के 8, देवरनिया के 8, नगर पंचायत शेरगढ़ के 8, मीरगंज के 27, और आंवला में 22 पात्रों को लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटित किए गए.

बरेलीः आसरा योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा ने 105 आवासों का वितरण लॉटरी सिस्टम से जरूरतमंदों को किया. नगर पालिका परिषद बहेड़ी, शेरगढ़, देवरनिया, शाही, मीरगंज और आंवला तहसील क्षेत्र के पात्रों को आवासों के दस्तावेज सौंप दिए गए.

आसरा योजना के तहत आवास वितरण.

निकायवार आवंटित किए गए आवास
कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी डूडा शैलेन्द्र भूषण ने किया. इस दौरान बहेड़ी के विधायक छत्रपाल गंगवार ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.

कुल 1500 आवास का डूडा ने किया है निर्माण
परियोजना अधिकारी शैलेन्द्र भूषण ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहेड़ी में 36, शेरगढ़ में 36, देवरनिया में 84 फरीदपुर में 84, शाही में 84, मीरगंज में 72, नगर पालिका फरीदपुर में 336, आंवला में 96, रिठौरा में 192, खड़ौआ और सनईया में 480 इस तरह से कुल 1500 आवास का निर्माण कराया गया है.

लॉटरी सिस्टम आवासों का वितरण
योजना के अंतर्गत गुरुवार को आंवला के 22, बहेड़ी के 6, शेरगढ़ के 8, देवरनिया के 8, नगर पंचायत शेरगढ़ के 8, मीरगंज के 27, और आंवला में 22 पात्रों को लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटित किए गए.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.