बाराबंकी: जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. मध्य क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक विष्णु सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. प्रतियोगिता में 41 इवेंट्स होंगे, जिनमें चार सौ से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची.
400 से ज्यादा खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
मध्य क्षेत्र की जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी इस बार बाराबंकी कर रहा है. वन विभाग के इतिहास में यह पहला मौका है, जब बाराबंकी को इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. इस प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र में आने वाले अयोध्या, देवी पाटन, चित्रकूट, झांसी, कानपुर और लखनऊ मंडल से 400 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
41 इवेंट्स का होगा आयोजन
प्रतियोगिता में हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट, पावर लिफ्टिंग, लम्बी कूद, ऊंची कूद और कई प्रकार की दौड़ समेत 41 इवेंट्स होंगे. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य वन संरक्षक विष्णु सिंह ने कहा कि खिलाड़ी एकजुट होकर खेलेंगे तो एकता होगी और फील्ड में काम करने में उन्हें आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवसः बाराबंकी में थ्री नॉट थ्री की विदाई, हरदोई की झांकियों ने मोहा मन