ETV Bharat / state

प्रेमिका के घरवालों से डरकर भाग रहा प्रेमी तालाब में गिरा, डूबकर हो गई मौत - पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह

बाराबंकी में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. प्रेमिका के घरवालों से डरकर भागा युवक तालाब में गिर गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया.

young man drowning in pond In Barabanki
young man drowning in pond In Barabanki
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:27 AM IST

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह

बाराबंकीः जिले के नगर कोतवाली में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. क्षेत्र के केवाड़ी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामला बढ़ता देख डरकर भागा युवक पास के ही एक तालाब में जा गिरा. जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों के अनुसार, गांव का रहने वाले युवक जसीम का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी से नाराज होकर मंगलवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग आक्रोशित हो गए. इसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में धक्का मुक्की और मारपीट भी हुई. इस दौरान जसीम वहां से भागा और भागते वक्त एक तालाब में गिर गया. काफी देर तक जब युवक का पता नहीं चला, तब किसी ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक जसीम के शव को तालाब से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सब्जी खरीद कर लौट रहे तीन युवक बाइक समेत कुएं में गिरे, दो की मौत और एक की हालत गंभीर

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह

बाराबंकीः जिले के नगर कोतवाली में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. क्षेत्र के केवाड़ी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामला बढ़ता देख डरकर भागा युवक पास के ही एक तालाब में जा गिरा. जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों के अनुसार, गांव का रहने वाले युवक जसीम का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी से नाराज होकर मंगलवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग आक्रोशित हो गए. इसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में धक्का मुक्की और मारपीट भी हुई. इस दौरान जसीम वहां से भागा और भागते वक्त एक तालाब में गिर गया. काफी देर तक जब युवक का पता नहीं चला, तब किसी ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक जसीम के शव को तालाब से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सब्जी खरीद कर लौट रहे तीन युवक बाइक समेत कुएं में गिरे, दो की मौत और एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.