ETV Bharat / state

युवक ने रचा घर में चोरी का ड्रामा, भेद खुला तो सभी रह गए हैरान - barabanki crime news

यूपी के बाराबंकी में एक युवक ने अपने घर रखे जेवरात को हड़पने के लिए चोरी का ड्रामा रचकर पुलिस को हलकान कर दिया. घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने इस फर्जी चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

barabanki news
बाराबंकी में चोरी की वारदात का खुलासा .
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 1:48 PM IST

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरा गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने घर में रखे जेवरात हड़पने के लिए चोरी का ड्रामा रचा. लेकिन, पुलिस ने घटना के नौ दिन बाद जब इस फर्जी चोरी का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से ही एक लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किए.

20 दिसम्बर की रात चोरी की कही गई बात
फतेहपुर कोतवाली पुलिस को खैरा गांव में चोरी होने की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले शिव नारायण वर्मा ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की रात वह पत्नी के साथ नीचे कमरे में सो रहे था और उनका इकलौता पुत्र दीपक ऊपर कमरे में सो रहा था. लेकिन, 21 दिसंबर की सुबह जब वह अपने बेटे दीपक के कमरे में पहुंचा तो देखा कि, उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए हैं और वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. इसके साथ ही कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा था और उसमें रखी नकदी जेवर सब गायब थे. शिवनारायण के मुताबिक, इसके बाद उसने बेहोश दीपक को सीएससी फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


पुलिस को घटना लगी संदिग्ध
जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि, शिवनारायण का घर दो मंजिला है. शिवनरायण के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था और उसका इकलौता बेटा दीपक और बहू फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. फर्स्ट फ्लोर पर जाने के लिए घर के अंदर मौजूद सीढ़ियों के अलावा कोई और रास्ता नहीं था. लेकिन, घर के अंदर घुसने के लिए चोरों ने दरवाजों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. जिससे पुलिस को घटना में संदेह हुआ.

दीपक और उसकी पत्नी में चल रहा था विवाद
पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि दीपक व उसकी पत्नी में विवाद होने के चलते उसकी पत्नी अपने मायके में रहती है. शादी में मिले गहने शिवनारायण व उनकी पत्नी के पास ही थे. जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया. इसी दौरान पुलिस ने दीपक के मोबाइल का डिजिटल डाटा एनालिसिस किया तो घटना वाले दिन दीपक की लोकेशन सीतापुर जिले में पाई गई. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो इस चोरी का खुलासा हो गया. दीपक बताया कि उसने खुद इस फर्जी चोरी का ड्रामा रचा था.

घर से ही चोरी का माल बरामद
दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने घर में छिपाए गए एक लाख रुपये नकद, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 2 सोने के मंगलसूत्र समेत अन्य सामानों को बरामद किया. फिलहाल चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया.

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरा गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने घर में रखे जेवरात हड़पने के लिए चोरी का ड्रामा रचा. लेकिन, पुलिस ने घटना के नौ दिन बाद जब इस फर्जी चोरी का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से ही एक लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किए.

20 दिसम्बर की रात चोरी की कही गई बात
फतेहपुर कोतवाली पुलिस को खैरा गांव में चोरी होने की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले शिव नारायण वर्मा ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की रात वह पत्नी के साथ नीचे कमरे में सो रहे था और उनका इकलौता पुत्र दीपक ऊपर कमरे में सो रहा था. लेकिन, 21 दिसंबर की सुबह जब वह अपने बेटे दीपक के कमरे में पहुंचा तो देखा कि, उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए हैं और वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. इसके साथ ही कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा था और उसमें रखी नकदी जेवर सब गायब थे. शिवनारायण के मुताबिक, इसके बाद उसने बेहोश दीपक को सीएससी फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


पुलिस को घटना लगी संदिग्ध
जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि, शिवनारायण का घर दो मंजिला है. शिवनरायण के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था और उसका इकलौता बेटा दीपक और बहू फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. फर्स्ट फ्लोर पर जाने के लिए घर के अंदर मौजूद सीढ़ियों के अलावा कोई और रास्ता नहीं था. लेकिन, घर के अंदर घुसने के लिए चोरों ने दरवाजों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. जिससे पुलिस को घटना में संदेह हुआ.

दीपक और उसकी पत्नी में चल रहा था विवाद
पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि दीपक व उसकी पत्नी में विवाद होने के चलते उसकी पत्नी अपने मायके में रहती है. शादी में मिले गहने शिवनारायण व उनकी पत्नी के पास ही थे. जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया. इसी दौरान पुलिस ने दीपक के मोबाइल का डिजिटल डाटा एनालिसिस किया तो घटना वाले दिन दीपक की लोकेशन सीतापुर जिले में पाई गई. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो इस चोरी का खुलासा हो गया. दीपक बताया कि उसने खुद इस फर्जी चोरी का ड्रामा रचा था.

घर से ही चोरी का माल बरामद
दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने घर में छिपाए गए एक लाख रुपये नकद, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 2 सोने के मंगलसूत्र समेत अन्य सामानों को बरामद किया. फिलहाल चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.