बाराबंकी: प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने जानकारी दी कि अब पदक जीतकर लाने वाले हर खिलाड़ी को सीधे राजपत्रित अधिकारी बना दिया जाएगा. खेल निदेशक बाराबंकी में महिला खो-खो प्रतियोगिता के समापन मौके पर ईटीवी भारत से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जल्द ही अयोध्या में 50 एकड़ में बने स्पोर्ट काम्प्लेक्स को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलेगा.
राजपत्रित अधिकारी बनाए जाएंगे खिलाड़ी
- अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी बना दिया जाएगा.
- इन स्पर्धाओं में एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, कामनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक गेम्स शामिल हैं.
- पदक लाने के बाद महज एक एप्लिकेशन पर खिलाड़ियों को अधिकारी बना दिया जाएगा.
- राजपत्रित अधिकारी बनाने के बाद सरकार उस खिलाड़ी को स्नातक करने के लिए 5 से 7 वर्ष का समय देगी.
- खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी बनाने के साथ-साथ नकद राशि भी दी जाएगी.
- ओलंपिक में गोल्ड पदक खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए और राजपत्रित पद.
- सिल्वर पदक पर 4 करोड़ रुपए और राजपत्रित पद दिया जाएगा.
- कांस्य पदक लाने पर खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए और राजपत्रित पद दिया जाएगा.
- पदक न जीतने पर केवल प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी 10 लाख रुपए दिया जाएगा.
- खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि अयोध्या में जल्द ही अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम नजर आएगा.
- अयोध्या में 50 एकड़ में बने स्पोर्ट काम्प्लेक्स में हॉकी ग्राउंड पर एस्ट्रोटर्फ के एथेलेटिक ट्रैक को सिंथेटिक बनाया गया है.
- खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में पूरी तरह प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें- भारत का 'मिनी क्यूबा', जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर