बाराबंकीः जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर किदवई गांव में विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चियों के साथ आग लगा ली.
क्या है पूरा मामलाः
- रसूलपुर किदवई गांव में रहने वाले प्रदीप यादव की पत्नी घर से जलती हुई बाहर निकली.
- दोनों बच्चियां भी आग की लपटों में घिरी हुई थी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
- अत्यधिक झुलस जाने के कारण विवाहिता और उसकी 5 वर्षीया बेटी रिया की मौत हो गई.
- दूसरी बेटी 8 वर्षीया अंशिका की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
पापा और मम्मी का झगड़ा हुआ था. पापा के खेत जाने के बाद मम्मी ने अपने साथ उसके और रिया के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी
-अंशिका, घायल बेटी
महिला और बच्चियां यहां गंभीर हालत मे आए थे. ईलाज के दौरान महिला और एक बच्ची की मौत हो गई.
-डॉ. विनोद कुमार, ईएमओ