बाराबंकीः जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में पति की डांट से क्षुब्ध एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. घरेलू विवाद से नाराज ये महिला खुदकुशी करने के लिए अपने दो बच्चों के साथ नहर किनारे पहुंची. जहां उसने अपने मासूम बेटे को नहर में फेंक दिया, इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को नहर में फेंकने का प्रयास किया लेकिन उसकी बेटी वहां से भाग निकली. जिसके बाद महिला खुद भी नहर में कूद गई. महिला के नहर में छलांग लगाते ही आसपास के लोग दौड़े और महिला को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल डूबे बच्चे की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कुर्सी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के रहने वाले विजय और उसकी पत्नी पुष्पा में गुरुवार को कहासुनी हो गई. जिससे नाराज पुष्पा ने अपने 4 वर्षीय बेटे अंश और 8 वर्षीय बेटी आकांक्षा को साथ लेकर घर से निकल गई. थोड़ी देर बाद पुष्पा इंदिरा कैनाल के पोखननी रेगुलेटर पहुंच गई. जहां उसने पहले अंश को नहर में फेंक दिया. इसके बाद वह आकांक्षा की ओर लपकी. लेकिन डरी सहमी आकांक्षा वहां से भाग निकली. इसके बाद खुद पुष्पा ने भी छलांग लगा दी लेकिन धीरे-धीरे वह किनारे आ गई और किनारे उगी घास पकड़ लिया जिससे पुष्पा डूबने से बच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुष्पा को नहर से बाहर निकाल लिया जबकि अंश डूब गया.
क्या था मामला
पुष्पा के पति ने बताया कि आकांक्षा के कान में दर्द रहता है. पुष्पा उसको दो-तीन डॉक्टरों को दिखा चुकी थी लेकिन कान का दर्द ठीक नहीं हुआ. गुरुवार को शाम करीब पांच बजे पुष्पा फिर आकांक्षा को किसी डॉक्टर को दिखा कर आई थी. इस बात से विजय नाराज हुआ. उसने अपनी पत्नी से कहा कि इधर-उधर दिखाकर पैसा न खराब करो. उसको लखनऊ में विवेकानंद अस्पताल में दिखा देंगे. इस पर पुष्पा नाराज हो गई और दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई, लेकिन उसके इरादों को कोई भांप नहीं पाया.