ETV Bharat / state

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में आंगन के जाल से लटकता मिला विवाहिता का शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आंगन के जाल से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

dead body found in barabanki
मांदू गांव में विवाहिता का मिला शव.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:35 AM IST

बाराबंकी: एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आंगन के जाल से लटकता मिला. पुलिस को सूचना दिए बगैर ही घरवालों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया. वहीं मौत की सूचना पर जब मायके वाले पहुंचे तो शव घर में तख्त पर रखा हुआ था. मायके वालों ने ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. विवाहिता के पिता ने आत्महत्या पर संदेह जताया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है.

बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के सराय मांदू गांव के रहने वाले सुनील कुमार की शादी करीब 14 महीने पहले इसी थाना क्षेत्र के देयोकली अमसेरुआ गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण की बेटी रेनू के साथ हुई थी. इन दोनों का तीन महीने का एक बेटा भी है. सुनील ठेले पर कॉस्मेटिक्स का सामान लेकर गांव-गांव बेचने का काम करता है. रोज की तरह बुधवार को भी वह ठेला लेकर शाम को लौटा. सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी रेनू ने ही सबको खाना परोसा था और खुद भी खाया था. वह रात में खाना खाकर छत पर सोने चला गया. उसकी पत्नी रेनू और 3 माह का बच्चा नीचे सो गए थे. वहीं पास में ही सुनील की मां भी सो रही थी.

रात में करीब 11 बजे सुनील की मां ने उसे जगाकर बताया कि रेनू ने फांसी लगा ली. तब वो नीचे गया और फिर पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारकर तख्त पर लिटा दिया. इस दौरान सुनील के छोटे भाई सुशील ने रात 12 बजे के करीब रेनू के पिता को फोन पर ये सूचना दी. सूचना पाकर बदहवास पिता रात में ही अपने गांव के कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंच गए. विवाहिता के पिता श्रीकृष्ण के मुताबिक जब वो गांव पहुंचे तो उन्होंने बेटी को तख्त पर पाया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोठी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: बिजली के बिल के जरिए हत्यारे तक पहुंची पुलिस, ऐसे किया खुलासा

बाराबंकी: एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आंगन के जाल से लटकता मिला. पुलिस को सूचना दिए बगैर ही घरवालों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया. वहीं मौत की सूचना पर जब मायके वाले पहुंचे तो शव घर में तख्त पर रखा हुआ था. मायके वालों ने ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. विवाहिता के पिता ने आत्महत्या पर संदेह जताया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है.

बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के सराय मांदू गांव के रहने वाले सुनील कुमार की शादी करीब 14 महीने पहले इसी थाना क्षेत्र के देयोकली अमसेरुआ गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण की बेटी रेनू के साथ हुई थी. इन दोनों का तीन महीने का एक बेटा भी है. सुनील ठेले पर कॉस्मेटिक्स का सामान लेकर गांव-गांव बेचने का काम करता है. रोज की तरह बुधवार को भी वह ठेला लेकर शाम को लौटा. सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी रेनू ने ही सबको खाना परोसा था और खुद भी खाया था. वह रात में खाना खाकर छत पर सोने चला गया. उसकी पत्नी रेनू और 3 माह का बच्चा नीचे सो गए थे. वहीं पास में ही सुनील की मां भी सो रही थी.

रात में करीब 11 बजे सुनील की मां ने उसे जगाकर बताया कि रेनू ने फांसी लगा ली. तब वो नीचे गया और फिर पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारकर तख्त पर लिटा दिया. इस दौरान सुनील के छोटे भाई सुशील ने रात 12 बजे के करीब रेनू के पिता को फोन पर ये सूचना दी. सूचना पाकर बदहवास पिता रात में ही अपने गांव के कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंच गए. विवाहिता के पिता श्रीकृष्ण के मुताबिक जब वो गांव पहुंचे तो उन्होंने बेटी को तख्त पर पाया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोठी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: बिजली के बिल के जरिए हत्यारे तक पहुंची पुलिस, ऐसे किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.