ETV Bharat / state

हम वो सरकार नहीं, जो घोषणा करके भूल जाते हैं: अनुप्रिया पटेल - भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्या

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मंगलवार को बाराबंकी सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्या के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एनडीए गठबंधन द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बयान किया.

अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 7:27 AM IST

बाराबंकी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मंगलवार को सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्या के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एनडीए गठबंधन द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बयान किया. इसके साथ ही बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

अनुप्रिया पटेल ने असैनी मोड़ पर स्थित एक मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम वो सरकार नही हैं, जो घोषणा करके भूल जाते हैं. हम वो सरकार हैं, जिसने कार्य करने की पद्धति में परिवर्तन करते हुए संकल्प लिया है कि जिस कार्य का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे उसका लोकार्पण भी अपने कार्यकाल में करेंगे.

जनता को संबोधित करतीं अनुप्रिया पटेल.

उन्होंने कहा कि हम विकास के सपने देखा करते थे. कभी सोचा भी नहीं था कि सपने हकीकत में बदल जाएंगे लेकिन एनडीए की सरकार ने ये साबित किया है कि सपने भी हकीकत में बदल सकते हैं. अनुप्रिया ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास के कई मानदंड गढ़े हैं. भविष्य में जब कभी कोई दूसरी सरकार आएगी तो उसे बराबरी करने में बड़ी दुश्वारी होगी.

इसे भी पढे़ं- समाजवादी पार्टी पर बरसीं अनुप्रिया पटेल, कहा- सपा सरकार में कायम था गुंडाराज

बाराबंकी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मंगलवार को सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्या के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एनडीए गठबंधन द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बयान किया. इसके साथ ही बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

अनुप्रिया पटेल ने असैनी मोड़ पर स्थित एक मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम वो सरकार नही हैं, जो घोषणा करके भूल जाते हैं. हम वो सरकार हैं, जिसने कार्य करने की पद्धति में परिवर्तन करते हुए संकल्प लिया है कि जिस कार्य का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे उसका लोकार्पण भी अपने कार्यकाल में करेंगे.

जनता को संबोधित करतीं अनुप्रिया पटेल.

उन्होंने कहा कि हम विकास के सपने देखा करते थे. कभी सोचा भी नहीं था कि सपने हकीकत में बदल जाएंगे लेकिन एनडीए की सरकार ने ये साबित किया है कि सपने भी हकीकत में बदल सकते हैं. अनुप्रिया ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास के कई मानदंड गढ़े हैं. भविष्य में जब कभी कोई दूसरी सरकार आएगी तो उसे बराबरी करने में बड़ी दुश्वारी होगी.

इसे भी पढे़ं- समाजवादी पार्टी पर बरसीं अनुप्रिया पटेल, कहा- सपा सरकार में कायम था गुंडाराज

Last Updated : Feb 16, 2022, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.