बाराबंकी: बुधवार देर रात शुरू हुई बूंदाबांदी और मौसम की पहली बारिश ने नगर पंचायतों की जल निकासी की पोल खोल दी. जगह-जगह जलभराव हो चुका है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
जलभराव की स्थिति बनी
मौसम की पहली बारिश ने बिलाड़ा नगर पंचायत की जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के चलते साले टोला वॉर्ड में लोगों के घरों के सामने तालाब जैसे हालात बन गए हैं. जलभराव होने से कई तरह की बिमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. वॉर्ड के निवासी रामकुमार सिंह बताते हैं कि कई बार चेयरमैन और नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पानी भरा होने से ग्रामीणों का घर के बाहर निकलना भी दूभर हो गया है.
नहीं हुई कार्रवाई
फतेहपुर नगर पंचायत में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. यहां पर उप निबंधक कार्यालय व अधिवक्ताओं के चेंबर के पास ही काफी जलभराव है. जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बारिश में यहां तालाब जैसी स्थिति हो जाती है, जिससे अधिवक्ताओं, अधिकारियों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत अधिवक्ताओं ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने की समस्या जस की तस बनी हुई है.