ETV Bharat / state

बाराबंकी : घाघरा नदी में उफान, तराई क्षेत्रों में कटान शुरू

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:06 PM IST

उत्तर प्रदेश की नदियों में इन दिनों बाढ़ आई हुई है. सभी नदियां अपनी जल वहन क्षमता से कई गुना ज्यादा पानी लेकर बह रही हैं. इसकी वजह पड़ोसी राज्यों में हुई भारी बरसात है. इसका सीधा असर बाराबंकी जिले के तराई क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है.

घाघरा ला सकती है तबाही.

बाराबंकी : सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी का तांडव जारी है. भंवरी कोल और सराय सुरजन के पास घाघरा नदी तेज कटान कर रही है. नदी की दूरी बंधे से कम ही बची है जिससे ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा महसूस होने लगा है. ग्रामीणों के मुताबिक अगर घाघरा नदी का पानी सीधे बंधे से टकरायेगा तो बांध कट सकता है.

घाघरा ला सकती है तबाही.

घाघरा ला सकती है तबाही

  • गांव के हरिशंकर पांडेय ने बताया घाघरा की दूरी बांध से 200 मीटर बची है.
  • घाघरा नदी सीधा बांध से अगर टकरायेगी तो बांध को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. जिसके बाद भारी तबाही आनी तय है.
  • प्रशासन अगर इस समय नदी के कटान को रोकने का प्रयास करें तो हम लोगों के गांव भी बच जाएंगे और बांध भी बच जाएगा.


जब ईटीवी की टीम ने गांव की स्थिति जानी तो काफी भयावह है. प्रशासन की तरफ से अभी तक सराय सुरजन को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. समय रहते अगर प्रयास नहीं हुआ तो गांव पर बाढ़ आना तय है.

बाराबंकी : सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी का तांडव जारी है. भंवरी कोल और सराय सुरजन के पास घाघरा नदी तेज कटान कर रही है. नदी की दूरी बंधे से कम ही बची है जिससे ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा महसूस होने लगा है. ग्रामीणों के मुताबिक अगर घाघरा नदी का पानी सीधे बंधे से टकरायेगा तो बांध कट सकता है.

घाघरा ला सकती है तबाही.

घाघरा ला सकती है तबाही

  • गांव के हरिशंकर पांडेय ने बताया घाघरा की दूरी बांध से 200 मीटर बची है.
  • घाघरा नदी सीधा बांध से अगर टकरायेगी तो बांध को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. जिसके बाद भारी तबाही आनी तय है.
  • प्रशासन अगर इस समय नदी के कटान को रोकने का प्रयास करें तो हम लोगों के गांव भी बच जाएंगे और बांध भी बच जाएगा.


जब ईटीवी की टीम ने गांव की स्थिति जानी तो काफी भयावह है. प्रशासन की तरफ से अभी तक सराय सुरजन को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. समय रहते अगर प्रयास नहीं हुआ तो गांव पर बाढ़ आना तय है.

Intro:बाराबंकी .सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में घाघरा नदी का तांडव जारी है .भंवरी कोल .सराय सुरजन .के पास घाघरा नदी तेज कटान कर रही है बंध से कम ही दूरी बची है. नदी की जिससे ग्रामीणों को खतरा महसूस होने लगा है क्योंकि सराय सुरजन कटने के बाद घाघरा नदी सीधा बंध पर ठोकर मारेगी और बांध कट सकता है . बांध कटने पर भारी तबाही आएगी.


Body:गांव के हरिशंकर पांडे ने बताया घाघरा की दूरी बांध से 200 मीटर बची है सराय सुरजन गांव कटने के बाद घाघरा नदी सीधा बांध में ठोकर मारेगी जिससे बांध को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा और फिर भारी तबाही आएगी प्रशासन अगर इस समय सदा सुरजन के पास कटान रोकने का प्रयास करें तो हम लोगों के गांव भी बच जाएंगे और बांध भी बच जाएगा। शासन जिस तरीके से .टेपरा. में कार्य करा रहा है उसी तरीके से भंवरी कॉल मे कार्य कराया जाना चाहिए जिससे हम लोगों का मकान वह बांध बच सके..


Conclusion:आज जब ईटीवी की टीम पहुंची गांव तो वहां देखा कुछ बच्चे नदी में छलांग लगा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से अभी तक सराय सुरजन को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है समय रहते अगर प्रयास नहीं हुआ तो सराय सुरजन गांव का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और बांध भी नहीं बच पाएगा ऐसा हरिशंकर पांडे ने ईटीवी से बताया। बाइट. हरि शंकर पांडे निवासी सराय सुरजन। ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 9794 2175 43
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.