ETV Bharat / state

बाराबंकी: शरीर पर पेंटिग बनवाकर राजकुमार लोगों से कर रहा वोट देने की अपील - मतदान जागरूकता

बाराबंकी में राजकुमार नाम के युवक ने अपने शरीर पर मतदान जागरूकता से जुड़े कई संदेश पेंट करवाए हैं. विभिन्न रंगों के जरिए इसके शरीर पर पेंटिंग की गई है. वह लोगों से मिलकर उनसे मतदान की अपील कर रहा है ताकि जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो.

शरीर पर पेंटिग्स बनवाकर राजकुमार लोगों से कर रहा वोट देने की अपील
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 2:48 PM IST

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, वहीं बाराबंकी के युवा शरीर पर पेंटिंग्स करवाकर वोटर्स को जागरूक कर रहे हैं. ये युवा जिधर से निकलते हैं, लोगों की नजरें इनकी ओर अपने आप उठ जाती हैं .

साई पीजी कॉलेज कर रहा वोट देने की अपील

राजकुमार नाम के युवक ने अपने शरीर पर मतदान जागरूकता से जुड़े कई संदेश पेंट करवाए हैं. विभिन्न रंगों के जरिए इसके शरीर पर पेंटिंग की गई है. वह लोगों से मिलकर उनसे मतदान की अपील कर रहा है. ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो. साई पीजी कॉलेज के कला शिक्षकों और छात्रों की ये टोली पिछले एक हफ्ते से इसी तरह वाल पेंटिंग और बॉडी पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रही है.

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, वहीं बाराबंकी के युवा शरीर पर पेंटिंग्स करवाकर वोटर्स को जागरूक कर रहे हैं. ये युवा जिधर से निकलते हैं, लोगों की नजरें इनकी ओर अपने आप उठ जाती हैं .

साई पीजी कॉलेज कर रहा वोट देने की अपील

राजकुमार नाम के युवक ने अपने शरीर पर मतदान जागरूकता से जुड़े कई संदेश पेंट करवाए हैं. विभिन्न रंगों के जरिए इसके शरीर पर पेंटिंग की गई है. वह लोगों से मिलकर उनसे मतदान की अपील कर रहा है. ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो. साई पीजी कॉलेज के कला शिक्षकों और छात्रों की ये टोली पिछले एक हफ्ते से इसी तरह वाल पेंटिंग और बॉडी पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रही है.

Intro:बाराबंकी ,17 अप्रैल । आर्ट और पेंटिंग बिना बोले ही सब कुछ बयान कर देती है । किसी भी मैसेज को इस विधा के जरिये आसानी से आमजनमानस तक पहुंचाया जा सकता है । कई ऐसी पेंटिंग्स इतनी जीवंत होती हैं कि लोगों को सच होने का धोखा होता है । बाराबंकी में इन दिनों कुछ युवा अपने इसी प्रदर्शन के चलते वोटर्स को जागरूक कर रहे हैं । ये युवा जिधर से निकलते हैं लोगों की नजरें इनकी ओर अपने आप उठ जाती हैं ।


Body:वीओ - इस युवा को देखिए , रंग-बिरंगी टीशर्ट और बरमूडा पहने ये युवा मतदाताओं को जागरूक कर रहा है । टीशर्ट पर तमाम सन्देश लिखे है....लेकिन आप धोखा खा गए । दरअसल जिसे आप टीशर्ट समझ रहे हैं वो हकीकत में टी-शर्ट नहीं है । विभिन्न रंगों के जरिए इसके शरीर पर पेंटिंग की गई है । इसके पीछे लोगों को जागरूक करने की मंशा है । राजकुमार नामक ये युवक ललित कला का छात्र है । युवक का कहना है कि लोग मतदान में दिलचस्पी नही लेते । इसके जरिये हम लोगो को बताना चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा ले ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो ।
वाक थ्रू - राजकुमार की बाईट के साथ
वीओ - साई पीजी कालेज के कला शिक्षकों और छात्रों की ये टोली पिछले एक हफ्ते से इसी तरह वाल पेंटिंग और बॉडी पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रही है ।
बाईट- प्रदीप सारंग , स्वीप टीम के सदस्य
बाईट - विनोद सिंह ,कला शिक्षक


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.