बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, वहीं बाराबंकी के युवा शरीर पर पेंटिंग्स करवाकर वोटर्स को जागरूक कर रहे हैं. ये युवा जिधर से निकलते हैं, लोगों की नजरें इनकी ओर अपने आप उठ जाती हैं .
राजकुमार नाम के युवक ने अपने शरीर पर मतदान जागरूकता से जुड़े कई संदेश पेंट करवाए हैं. विभिन्न रंगों के जरिए इसके शरीर पर पेंटिंग की गई है. वह लोगों से मिलकर उनसे मतदान की अपील कर रहा है. ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो. साई पीजी कॉलेज के कला शिक्षकों और छात्रों की ये टोली पिछले एक हफ्ते से इसी तरह वाल पेंटिंग और बॉडी पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रही है.