ETV Bharat / state

बाराबंकी: कटरी इलाके में जारी है बाढ़ का कहर, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप - बाराबंकी में बाढ़ से हुई तबाही

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. खासकर कटरी क्षेत्रों में इसका प्रभाव ज्यादा है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में हीलाहवाली कर रहा है.

बाराबंकी में बाढ़ का कहर.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 6:08 PM IST


बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील के टेपरा सनावा में कटान के बाद लोग बंधे पर रहने को मजबूर हैं. दरअसल इन दिनों आई बाढ़ ने आसपास के इलाके में तबाही मचा रखी है, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं. प्रशासन ने बंधे पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल, मच्छरदानी और खाद्यान्न वितरित कराया. वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि राहत सामग्री बांटने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है.

बाराबंकी में जारी है बाढ़ का कहर.

बाढ़ ने किया जीना मोहाल

  • भारी बारिश के बाद कटरी इलाके में बाढ़ का कहर जारी है.
  • तटीय इलाके के कई गांवों में नदी का पानी भर गया है.
  • बाढ़ आने से घरों में पानी भर गया है.
  • बेसहारा लोग अब सड़कों पर तंबू के नीचे रहने को मजबूर हैं.
  • बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर राहत सामग्री न देने का आरोप लगाया है.
  • बाढ़ पाड़िता ने बताया बच्चों को खाद्यान्न और त्रिपाल मच्छरदानी कुछ नहीं मिला.

पढें- बाराबंकी को पहचान देने वाली 'चन्द्रकला' की क्या है खासियत, जानने के लिये पढ़ें

खाद्यान्न वितरण में पूरी निष्पक्षता से कार्य किया जा रहा है. हमारे एसडीएम साहब आज भी सुबह आए थे और सबको राहत सामग्री वितरित की जा रही है. लाइट के लिए जनरेटर लगवा दिया गया है. जिससे रात में बंधे पर निवास करने वाले बाढ़ पीड़ितों को उजाला मिल सके.
-लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी, नायब तहसीलदार


बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील के टेपरा सनावा में कटान के बाद लोग बंधे पर रहने को मजबूर हैं. दरअसल इन दिनों आई बाढ़ ने आसपास के इलाके में तबाही मचा रखी है, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं. प्रशासन ने बंधे पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल, मच्छरदानी और खाद्यान्न वितरित कराया. वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि राहत सामग्री बांटने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है.

बाराबंकी में जारी है बाढ़ का कहर.

बाढ़ ने किया जीना मोहाल

  • भारी बारिश के बाद कटरी इलाके में बाढ़ का कहर जारी है.
  • तटीय इलाके के कई गांवों में नदी का पानी भर गया है.
  • बाढ़ आने से घरों में पानी भर गया है.
  • बेसहारा लोग अब सड़कों पर तंबू के नीचे रहने को मजबूर हैं.
  • बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर राहत सामग्री न देने का आरोप लगाया है.
  • बाढ़ पाड़िता ने बताया बच्चों को खाद्यान्न और त्रिपाल मच्छरदानी कुछ नहीं मिला.

पढें- बाराबंकी को पहचान देने वाली 'चन्द्रकला' की क्या है खासियत, जानने के लिये पढ़ें

खाद्यान्न वितरण में पूरी निष्पक्षता से कार्य किया जा रहा है. हमारे एसडीएम साहब आज भी सुबह आए थे और सबको राहत सामग्री वितरित की जा रही है. लाइट के लिए जनरेटर लगवा दिया गया है. जिससे रात में बंधे पर निवास करने वाले बाढ़ पीड़ितों को उजाला मिल सके.
-लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी, नायब तहसीलदार

Intro:बाराबंकी. सिरौलीगौसपुर तहसील के .टेपरा .सनावा. में कटान के बाद आई अब बाढ़ जिससे लोग बंधे पर रहने को मजबूर.
प्रशासन ने बंधे पर रहने वाले बाढ पीड़ितों को तिरपाल मच्छरदानी व खाद्यान्न वितरित कराया जिसमें कुछ लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन निष्पक्षता से वितरण नहीं कर रहा है।



Body:बंधे पर निवास करने वाली .नायिका. ने बताया कि यहां पर वितरण तो किया गया है. लेकिन पर्याप्त मात्रा में नहीं.
वहीं इसी गांव की रहने वाली महिला. मंगोला. ने बताया कि हमारे यह बच्चों को खाद्यान्न व त्रिपाल मच्छरदानी वितरण में कुछ नहीं मिला और हमारे छे बच्चे हैं. हम इन को कहां लेकर जाएं अन्य लोगों के बच्चों को वितरण किया गया है जबकि हमको नहीं मिला है.


Conclusion:वहीं जब इस बात को लेकर ईटीवी संवाददाता ने नायब कानूनगो सिरौलीगौसपुर लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी से पूछा तो उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण में पूरी निष्पक्षता से कार्य किया जा रहा है. और हमारे एसडीएम साहब आज भी सुबह आए थे और सबको वितरण किया जा रहा है. लाइट के लिए जनरेटर लगवा दिया दिया गया है. जिससे रात में बंधे पर निवास करने वाले बाढ़ पीड़ितों को उजाला मिल सके

बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों का सब कुछ उजड़ गया है .खेत कट गया फसल बोने के लिए उनके पास जमीन नहीं है. सब घाघरा में समा गई है. घर भी कट गया है. और जो जमीन थी उसमें पानी भर गया है .इसलिए सभी लोग बंधे पर रहने को मजबूर हैं. जो बंधे के बीच में गांव हैं. उनसे लोग अपना-अपना सामान निकाल कर बंधे पर ला रहे हैं


बाइट. बाढ़ पीड़ित नायिका .

बाइट. बाढ़ पीड़ित मंगोला.

बाइट. नायब तहसीलदार सिरौलीगौसपुर लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी.


ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी 97 9421 7543 बाराबंकी उत्तर प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.