बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील के टेपरा सनावा में कटान के बाद लोग बंधे पर रहने को मजबूर हैं. दरअसल इन दिनों आई बाढ़ ने आसपास के इलाके में तबाही मचा रखी है, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं. प्रशासन ने बंधे पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल, मच्छरदानी और खाद्यान्न वितरित कराया. वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि राहत सामग्री बांटने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है.
बाढ़ ने किया जीना मोहाल
- भारी बारिश के बाद कटरी इलाके में बाढ़ का कहर जारी है.
- तटीय इलाके के कई गांवों में नदी का पानी भर गया है.
- बाढ़ आने से घरों में पानी भर गया है.
- बेसहारा लोग अब सड़कों पर तंबू के नीचे रहने को मजबूर हैं.
- बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर राहत सामग्री न देने का आरोप लगाया है.
- बाढ़ पाड़िता ने बताया बच्चों को खाद्यान्न और त्रिपाल मच्छरदानी कुछ नहीं मिला.
पढें- बाराबंकी को पहचान देने वाली 'चन्द्रकला' की क्या है खासियत, जानने के लिये पढ़ें
खाद्यान्न वितरण में पूरी निष्पक्षता से कार्य किया जा रहा है. हमारे एसडीएम साहब आज भी सुबह आए थे और सबको राहत सामग्री वितरित की जा रही है. लाइट के लिए जनरेटर लगवा दिया गया है. जिससे रात में बंधे पर निवास करने वाले बाढ़ पीड़ितों को उजाला मिल सके.
-लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी, नायब तहसीलदार