बाराबंकी : भीषण गर्मी में भी हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को जल आपूर्ति में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह वो अपनी और अपने परिवार की प्यास बुझा रहे हैं. प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर भी गांव में लगे हैंडपंपों को ठीक नहीं कराया गया है, जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीण
- फतेहपुर थाना क्षेत्र के धमसड़ गांव में हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
- गांव में करीब पांच इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हुए हैं लेकिन कोई भी चालू हालत में नहीं है.
- ग्रामीणों ने इस संबंध में VDO से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
- ऐसे ही खराब नल में जल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हमे कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. हमने VDO से लेकर ग्राम प्रधान हर किसी के सामने अपनी समस्या रखी लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.