ETV Bharat / state

बाराबंकी में रिश्वत लेने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित, वीडियो सामने आने पर खुला राज - फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय

बाराबंकी में फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल भोला शंकर पाठक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. हेड कांस्टेबल पर 18 सौ रुपये बतौर रिश्वत लेने का आरोप है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और साथ मुख्य आरक्षी के खिलाफ थाना फतेहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बाराबंकी  barabanki latest news  etv bharat up news  क्लर्क का रिश्वत लेते सामने आया वीडियो  Video viral of a clerk  clerk posted in the jurisdictional office  jurisdictional office in Barabanki  taking bribe  फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय  रिश्वत लेते सामने आया वीडियो
बाराबंकी barabanki latest news etv bharat up news क्लर्क का रिश्वत लेते सामने आया वीडियो Video viral of a clerk clerk posted in the jurisdictional office jurisdictional office in Barabanki taking bribe फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय रिश्वत लेते सामने आया वीडियो
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 1:34 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल भोला शंकर पाठक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. हेड कांस्टेबल पर 18 सौ रुपये बतौर रिश्वत लेने का आरोप है. वहीं, सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय का है, जहां तैनात हेड कांस्टेबल को रुपये लेते वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और साथ मुख्य आरक्षी के खिलाफ थाना फतेहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बताते चलें कि बीते सोमवार को रीवा सीवा कस्बे में एक डम्पर से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें व्यक्ति का हाथ टूट गया था. वहीं, पीड़ित के लड़के ने डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन बाद में दोनों पक्षों में बात हुई और 45 हजार रुपये देने पर सुलह की बात फाइनल हो गई. इस पर डम्पर मालिक ने कहा कि वो सीओ कार्यालय में जाकर एफिडेविट दे दे कि उसे इस एक्सीडेंट मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहिए.

रिश्वत लेते सामने आया वीडियो

इसे भी पढ़ें - रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने प्रभारी राजस्व लिपिक को किया निलंबित

पीड़ित के लड़के ने कार्यालय के मुख्य आरक्षी भोला शंकर पाठक से बात की तो उन्होंने कहा कि ठीक है इसके लिए दो हजार रुपये लगेंगे. सोमवार को युवक 1800 रुपये लेकर अपने एक किसी जानने वाले को साथ लेकर कार्यालय पहुंचा और 1800 रुपये मुख्य आरक्षी को देने लगा. मुख्य आरक्षी ने जब दो सौ रुपये कम देखे तो नसीहत देनी शुरू कर दी और कहा कि क्यों सुलह कर रहे हो, पहले मुकदमा लिखवाते हो और फिर सुलह करने लगते हो. आखिरकार किसी तरह 18 सौ रुपये पर वो मान गया. इधर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने इसका संज्ञान लेकर मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. साथ मुख्य आरक्षी के खिलाफ थाना फतेहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, गौर हो कि बीते दिनों लखीमपुर खीरी जनपद में भी एक ऐसा ही वाक्या सामने आया था, जहां बिजली विभाग के जेई ने लाइनमैन से तबादले के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. वहीं, जेई ने लाइनमैन की पत्नी के साथ एक रात बिताने के अलावा एक लाख रुपये भी मांगे थे. इससे आहत होकर लाइनमैन ने खुदकुशी कर ली थी. उक्त मामले में जेई को सस्पेंड कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल भोला शंकर पाठक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. हेड कांस्टेबल पर 18 सौ रुपये बतौर रिश्वत लेने का आरोप है. वहीं, सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय का है, जहां तैनात हेड कांस्टेबल को रुपये लेते वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और साथ मुख्य आरक्षी के खिलाफ थाना फतेहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बताते चलें कि बीते सोमवार को रीवा सीवा कस्बे में एक डम्पर से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें व्यक्ति का हाथ टूट गया था. वहीं, पीड़ित के लड़के ने डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन बाद में दोनों पक्षों में बात हुई और 45 हजार रुपये देने पर सुलह की बात फाइनल हो गई. इस पर डम्पर मालिक ने कहा कि वो सीओ कार्यालय में जाकर एफिडेविट दे दे कि उसे इस एक्सीडेंट मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहिए.

रिश्वत लेते सामने आया वीडियो

इसे भी पढ़ें - रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने प्रभारी राजस्व लिपिक को किया निलंबित

पीड़ित के लड़के ने कार्यालय के मुख्य आरक्षी भोला शंकर पाठक से बात की तो उन्होंने कहा कि ठीक है इसके लिए दो हजार रुपये लगेंगे. सोमवार को युवक 1800 रुपये लेकर अपने एक किसी जानने वाले को साथ लेकर कार्यालय पहुंचा और 1800 रुपये मुख्य आरक्षी को देने लगा. मुख्य आरक्षी ने जब दो सौ रुपये कम देखे तो नसीहत देनी शुरू कर दी और कहा कि क्यों सुलह कर रहे हो, पहले मुकदमा लिखवाते हो और फिर सुलह करने लगते हो. आखिरकार किसी तरह 18 सौ रुपये पर वो मान गया. इधर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने इसका संज्ञान लेकर मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. साथ मुख्य आरक्षी के खिलाफ थाना फतेहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, गौर हो कि बीते दिनों लखीमपुर खीरी जनपद में भी एक ऐसा ही वाक्या सामने आया था, जहां बिजली विभाग के जेई ने लाइनमैन से तबादले के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. वहीं, जेई ने लाइनमैन की पत्नी के साथ एक रात बिताने के अलावा एक लाख रुपये भी मांगे थे. इससे आहत होकर लाइनमैन ने खुदकुशी कर ली थी. उक्त मामले में जेई को सस्पेंड कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 12, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.