बाराबंकी: जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बेरोजगारी पर दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है. उन्हें शायद देश की सर्वोच्च संस्थाओं की जानकारी नहीं है, जो हर वर्ष एक से एक योग्य प्रतिभाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अब है.
- श्रम एंव रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में कहा कि देश मे रोजगारों की कमी नहीं है.
- कई जगहों पर वैकेंसी निकलती है, लेकिन वहां योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाते हैं.
- उत्तर भारत में कम्पनियों की मांग के मुताबिक योग्य उम्मीदवारों की कमी है.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: पीएल पुनिया ने सरकार को घेरा, कहा वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की जानकारी नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने संतोष गंगवार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि जो नौकरियां थीं, वे सरकार द्वारा लाई गई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. श्रम मंत्री को शायद आईआईएम, आईआईटी और तमाम संस्थानों की जानकारी नहीं है, जिसमें हर वर्ष तमाम योग्य प्रतिभाएं निकल रही हैं. पुनिया ने कहा कि हर सेक्टर से छंटनी की जा रही है और श्रम मंत्री बयान दे रहे हैं कि वैकेंसी हैं और रोजगार की कमी नहीं है.