बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म के निर्माण में लगी फर्म के कर्मचारियों से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर का आरोप है कि अयोध्या के गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह का नाम लेकर उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. प्रोजेक्ट मैनेजर और एक इंजीनियर की शिकायत पर दर्ज दो मुकदमों के बाद हरकत में आई पुलिस ने उक्त मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले के दूसरे आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
बताते चलें कि बाराबंकी-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर सफदरगंज,सैदखानपुर और दरियाबाद स्टेशन के नए प्लेटफार्म और स्टेशन की बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है. इस काम को करने वाली फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर भार्गव राम निवासी आंध्र प्रदेश ने बताया कि उसके साथ अनिमेश दास, शांतनु, विमान दास सभी इंजीनियर और बृजेश अकाउंटेंट के रूप में काम करते हैं.
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बीते 8 अप्रैल को राम सनेही घाट थाने में तहरीर दी थी कि जब वो 1 अप्रैल को अपने सहयोगियों के साथ काम करवा रहा था, तभी दोपहर के दौरान 3 बाइकों पर सवार 6 लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं इन लोगों ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम को भी बंद करने और रंगदारी न देने पर जान से मारने तक की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें - इटावा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक घायल और एक फरार
आरोप है कि इन लोगों ने कहा कि अभी तक विधायक गोसाईगंज अभय सिंह से नहीं मिले, आप लोगों को पता नहीं है कि कोई भी रेलवे का काम करता है तो विधायक जी को 2 फीसद कमीशन देता है. प्रोजेक्ट मैनेजर की इस तहरीर पर थाना राम सनेही घाट पर अपराध संख्या 148/2022 धारा 384,504,506,120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया और स्वाट सर्विलांस टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक विक्रम सिंह उर्फ बबलू खान उर्फ आवेश खान निवासी हसनू कटरा थाना कैंट जनपद अयोध्या और दूसरे आरोपी की शिनाख्त सुरेंद्र कुमार उर्फ कालिया निवासी ग्राम कुकुही थाना कछौना जिला हरदोई के रूप में हुई है. इन दोनों आरोपियों को शनिवार को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान इनके हवाले से एक मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन और डम्पर की दो चाभियां और 32 सौ रुपये नकद बरामद किए गए.
बता दें कि सुरेंद्र कुमार कालिया बहुत ही शातिर अपराधी है. इसके ऊपर लखनऊ,बाराबंकी, कोलकाता और बागपत समेत कई जगहों पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप