ETV Bharat / state

चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक में मिला शव - बाराबंकी न्यूज

लखनऊ से ट्रक लेकर गोंडा जा रहे ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ट्रक में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर नगर कोतवाली ले गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ट्रक
ट्रक
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:57 PM IST

बाराबंकी: नगर कोतवाली पुलिस को लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मंजीठा मोड़ के पास एक लावारिस ट्रक की खबर मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्राइवर सीट खोल कर देखा तो डिग्गी के पास एक शव बरामद हुआ. शव के पास में ही शराब की तीन बोतलें पाई गईं. मृतक की नाक से खून बहा हुआ था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. ट्रक गोंडा जिले के कर्नलगंज के इमरान की है.

गोंडा जिले की थी ट्रक

गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छतईपुरवा सकरौरा के रहने वाले राजाराम ओझा ट्रक ड्राइवर था. ट्रक जरवल रोड के रहने वाले रिजवान की है. बीती 18 जनवरी को राजाराम बहराइच के हुजूरपुर कुट्टी से प्लाईवुड की लकड़ी के चिप्स लादकर लखनऊ के एक फैक्ट्री के लिए चला था. तिवारीगंज पहुंचने पर उसकी गाड़ी में तेल खत्म हो गया. ड्राइवर ने मालिक रिजवान को फोन किया. रिजवान ने तिवारीगंज स्थित पेट्रोल पम्प पर पांच सौ रुपये पेटीएम करके ट्रक में तेल डलवाया. उसके बाद ड्राइवर राजाराम ने तिवारीगंज स्थित एक फैक्ट्री पर ट्रक में लदी प्लाईवुड अनलोड कराई. जहां से उसे 8 हजार100 रुपये मिले. इन रुपयों में से उसने 4 हजार रुपये का ट्रक में तेल डलवाया.

मुर्गी का दाना लोड कर गोंडा जा रहा था ट्रक
21 जनवरी को देर रात राजाराम अनवारी स्थित मुर्गी के दाना बनाने वाली फैक्ट्री महाराष्ट्र पोल्ट्री फार्म से ट्रक में दाना लोड कर गोंडा के लिए निकला. अनवारी से गोंडा के लिए रवाना होते समय उसने मालिक से बात भी की. शुक्रवार को सुबह जब मोबाइल पर मालिक ने फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताया.

चालक के भाई ने दी तहरीर

नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि मृतक के भाई गंगाराम ने मामले की तहरीर दी है. ट्रक से बैटरी गायब है और उसके भाई का मोबाइल भी गायब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाराबंकी: नगर कोतवाली पुलिस को लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मंजीठा मोड़ के पास एक लावारिस ट्रक की खबर मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्राइवर सीट खोल कर देखा तो डिग्गी के पास एक शव बरामद हुआ. शव के पास में ही शराब की तीन बोतलें पाई गईं. मृतक की नाक से खून बहा हुआ था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. ट्रक गोंडा जिले के कर्नलगंज के इमरान की है.

गोंडा जिले की थी ट्रक

गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छतईपुरवा सकरौरा के रहने वाले राजाराम ओझा ट्रक ड्राइवर था. ट्रक जरवल रोड के रहने वाले रिजवान की है. बीती 18 जनवरी को राजाराम बहराइच के हुजूरपुर कुट्टी से प्लाईवुड की लकड़ी के चिप्स लादकर लखनऊ के एक फैक्ट्री के लिए चला था. तिवारीगंज पहुंचने पर उसकी गाड़ी में तेल खत्म हो गया. ड्राइवर ने मालिक रिजवान को फोन किया. रिजवान ने तिवारीगंज स्थित पेट्रोल पम्प पर पांच सौ रुपये पेटीएम करके ट्रक में तेल डलवाया. उसके बाद ड्राइवर राजाराम ने तिवारीगंज स्थित एक फैक्ट्री पर ट्रक में लदी प्लाईवुड अनलोड कराई. जहां से उसे 8 हजार100 रुपये मिले. इन रुपयों में से उसने 4 हजार रुपये का ट्रक में तेल डलवाया.

मुर्गी का दाना लोड कर गोंडा जा रहा था ट्रक
21 जनवरी को देर रात राजाराम अनवारी स्थित मुर्गी के दाना बनाने वाली फैक्ट्री महाराष्ट्र पोल्ट्री फार्म से ट्रक में दाना लोड कर गोंडा के लिए निकला. अनवारी से गोंडा के लिए रवाना होते समय उसने मालिक से बात भी की. शुक्रवार को सुबह जब मोबाइल पर मालिक ने फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताया.

चालक के भाई ने दी तहरीर

नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि मृतक के भाई गंगाराम ने मामले की तहरीर दी है. ट्रक से बैटरी गायब है और उसके भाई का मोबाइल भी गायब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.