ETV Bharat / state

बाराबंकी: कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस का आंकड़ा 9 - corona patients

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी मरीजों को सुलतानपुर के कुड़वार में बने एल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:00 AM IST

बाराबंकी: जिले में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में तीनों केस पॉजिटिव पाए गए. वहीं रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने इन तीनों कोरोना मरीजों को सुलतानपुर जिले के कुड़वार में बने एल वन अस्पताल में भर्ती कराया है. अब तक जिले में कोरोना के कुल दस मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक युवक को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस तरह जिले में कोरोना वायरस के कुल 9 मरीज एक्टिव हैं.

जिले में पहला कोरोना का मरीज 4 अप्रैल को सामने आया था. मामले की जानकारी पर प्रशासन ने कोरोना प्रभावित मरीज को सतरिख में बने लेवल वन हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया था. बाद में उसके सभी सैम्पल निगेटिव पाए जाने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. करीब एक महीने बाद 2 मई की रात एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसे सुलतानपुर जिले में स्थित हॉस्पिटल में रखा गया है.

10 मई को 5 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली
वहीं रविवार 10 मई की देर रात पांच लोगों के सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. यह सभी पांचों मरीज दूसरे राज्य से आए हुए थे. इन सबके बाद अब बुधवार को फिर से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह तीनों मरीज कुछ दिन पहले मुंबई से आये थे.

मरीजों के गांव हॉटस्पॉट घोषित
कोरोना प्रभावित तीनों युवक फतेहपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनमे दो एक ही गांव के हैं. फिलहाल प्रशासन ने तीनों को सुलतानपुर स्थित एल वन अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही प्रशासन इनके गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाई कर रहा है.

बाराबंकी: जिले में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में तीनों केस पॉजिटिव पाए गए. वहीं रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने इन तीनों कोरोना मरीजों को सुलतानपुर जिले के कुड़वार में बने एल वन अस्पताल में भर्ती कराया है. अब तक जिले में कोरोना के कुल दस मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक युवक को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस तरह जिले में कोरोना वायरस के कुल 9 मरीज एक्टिव हैं.

जिले में पहला कोरोना का मरीज 4 अप्रैल को सामने आया था. मामले की जानकारी पर प्रशासन ने कोरोना प्रभावित मरीज को सतरिख में बने लेवल वन हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया था. बाद में उसके सभी सैम्पल निगेटिव पाए जाने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. करीब एक महीने बाद 2 मई की रात एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसे सुलतानपुर जिले में स्थित हॉस्पिटल में रखा गया है.

10 मई को 5 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली
वहीं रविवार 10 मई की देर रात पांच लोगों के सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. यह सभी पांचों मरीज दूसरे राज्य से आए हुए थे. इन सबके बाद अब बुधवार को फिर से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह तीनों मरीज कुछ दिन पहले मुंबई से आये थे.

मरीजों के गांव हॉटस्पॉट घोषित
कोरोना प्रभावित तीनों युवक फतेहपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनमे दो एक ही गांव के हैं. फिलहाल प्रशासन ने तीनों को सुलतानपुर स्थित एल वन अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही प्रशासन इनके गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.