ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव नजदीक देख पंचायतीराज विभाग के सफाईकर्मियों की इस धमकी ने मचाया हड़कंप - barabanki news

बाराबंकी में सफाई कर्मियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार का सफाया कर देंगे. आक्रोशित सफाईकर्मियों ने बाइक रैली निकालकर बड़ा प्रदर्शन किया.

सफाई कर्मियों
सफाई कर्मियों
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:00 PM IST

बाराबंकी : पंचायतराज विभाग में तैनात सफाई कर्मियों ने विधानसभा चुनाव नजदीक देख सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सफाई कर्मियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार का सफाया कर देंगे. मंगलवार को आक्रोशित सफाईकर्मियों ने बाइक रैली निकालकर बड़ा प्रदर्शन किया.

पंचायतीराज विभाग में तैनात कर्मचारी सरकार से नाराज हैं. चुनाव नजदीक देख सरकार पर दबाव बनाने के लिए इन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है. इनका आरोप है कि कई बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. यह भी आरोप है कि सेवा करते हुए 13 वर्ष हो गए लेकिन उनकी सेवा नियमावली नहीं बनी.

बाराबंकी में सफाई कर्मियों

उनकी फाइल शासन में लंबित है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इनका कहना है कि सारे विभागों में प्रमोशन होते हैं तो इनके क्यों नहीं किए जाते. इनका कहना है कि पंचायत विभाग के सफाईकर्मी सरकार और प्रशासन की सारी योजनाओं को क्रियान्वित कराने में महती भूमिका अदा करते हैं.

इसे भी पढ़ेः बाराबंकी में भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज

शहर के जीआईसी ग्राउंड में इकट्ठा हुए सफाईकर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाइक रैली निकाली और विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां इन्होंने अपना ज्ञापन सौंपा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ज्ञापन में मांग की गई कि पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए. इनकी पदोन्नति की जाए. पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक किया जाय. यह भी मांग थी कि उनकी सेवा को ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किया जाय तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल की जाए.

बाराबंकी : पंचायतराज विभाग में तैनात सफाई कर्मियों ने विधानसभा चुनाव नजदीक देख सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सफाई कर्मियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार का सफाया कर देंगे. मंगलवार को आक्रोशित सफाईकर्मियों ने बाइक रैली निकालकर बड़ा प्रदर्शन किया.

पंचायतीराज विभाग में तैनात कर्मचारी सरकार से नाराज हैं. चुनाव नजदीक देख सरकार पर दबाव बनाने के लिए इन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है. इनका आरोप है कि कई बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. यह भी आरोप है कि सेवा करते हुए 13 वर्ष हो गए लेकिन उनकी सेवा नियमावली नहीं बनी.

बाराबंकी में सफाई कर्मियों

उनकी फाइल शासन में लंबित है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इनका कहना है कि सारे विभागों में प्रमोशन होते हैं तो इनके क्यों नहीं किए जाते. इनका कहना है कि पंचायत विभाग के सफाईकर्मी सरकार और प्रशासन की सारी योजनाओं को क्रियान्वित कराने में महती भूमिका अदा करते हैं.

इसे भी पढ़ेः बाराबंकी में भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज

शहर के जीआईसी ग्राउंड में इकट्ठा हुए सफाईकर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाइक रैली निकाली और विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां इन्होंने अपना ज्ञापन सौंपा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ज्ञापन में मांग की गई कि पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए. इनकी पदोन्नति की जाए. पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक किया जाय. यह भी मांग थी कि उनकी सेवा को ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किया जाय तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.