ETV Bharat / state

दिवाली मनाने गए थे गांव, चोरों ने साफ कर दिए गहने और नकदी - चार घरों में चोरी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिवाली की रात चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाया. इन घरों से चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी तब हुई, जब सुबह पड़ोसियों ने इन घरों का गेट खुला देखा.

thieves stole money and jewelry from 4 houses in barabanki
बाराबंकी में चार घरों में चोरी.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 9:22 PM IST

बाराबंकी: जिले में दिवाली की रात चोरों ने शहर के एक ही मोहल्ले के चार अलग-अलग घरों को अपना निशाना बनाते हुए पांच लाख रुपयों से ज्यादा की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए. दीपावली मनाने अपने गांव गए इन घर वालों को जब रविवार सुबह चोरी की जानकारी हुई तो इनकी दिवाली की खुशियां गम में तब्दील हो गईं.

एक साथ चार घरों में चोरी की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थलों से साक्ष्य इकट्ठा किये. कुछ दिन पूर्व भी इस इलाके में हुई चोरी के बाद अब इन चोरियों से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.

दिवाली मनाने गांव गए थे लोग
नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहारी पुरवा मोहल्ले में डिवाइन ग्रीन सिटी क्षेत्र में नई आबादी है. जिले के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने यहां घर बनवाकर रहना शुरू किया है. दरअसल शहर का किनारा होने के चलते यहां पर सन्नाटा पसरा रहता है. शनिवार शाम को यहां के कई घरों के लोग दिवाली मनाने अपने-अपने गांव गए हुए थे.

चार घरों को बनाया निशाना
सन्नाटा देख चोरों ने इस कॉलोनी की तीन गलियों के चार घरों को निशाना बनाया. इसी में एक घर प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अखबार के क्राइम रिपोर्टर अमित पांडे का भी है. अमित पांडे के घर से चोरों ने सवा लाख रुपये की नकदी और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए. दूसरी गली में पंकज वर्मा के घर भी चोरों ने करीब 50 हजार की नकदी और करीब एक लाख के जेवरात चोरी कर लिए. इसी तरह तीन और घरों के ताले तोड़ डाले.

सुबह गेट खुला होने पर पड़ोसियों ने दी जानकारी
सुबह जब इन घरों के दरवाजे खुले देखे तो पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी. चोरों ने पीड़ित अमित के घर के पास ही किराए के मकान में रह रहे डॉ. कौशलेंद्र कुमार मौर्या के घर को भी निशाना बनाया, लेकिन यहां से चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा.

पड़ोसी के जागने पर भागे चोर
चोरों ने अमित के मकान की तीसरी गली में श्री प्रकाश तिवारी के मकान को निशाना बनाया. मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए. चोर अंदर दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे, इसी दौरान उनके पड़ोसी भूपेंद्र कुमार की नींद खुल गई. उनके जागने की आहट पाकर चोर वहां से भाग निकले. भूपेंद्र ने बताया कि करीब पौने पांच बजे चोरों ने चोरी का प्रयास किया था.

एक ही तरीके से हुईं चोरियां
चोर हर घर के लोहे के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और फिर बड़े आराम से घर की अलमारियां खोल डालीं. फिर जो सामान मिला उसे ले उड़े. वहीं इन घटनाओं में खास बात ये देखी गई कि चोरों ने किसी भी घर से मोबाइल या फिर लैपटॉप नहीं चोरी किए.

बाराबंकी: जिले में दिवाली की रात चोरों ने शहर के एक ही मोहल्ले के चार अलग-अलग घरों को अपना निशाना बनाते हुए पांच लाख रुपयों से ज्यादा की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए. दीपावली मनाने अपने गांव गए इन घर वालों को जब रविवार सुबह चोरी की जानकारी हुई तो इनकी दिवाली की खुशियां गम में तब्दील हो गईं.

एक साथ चार घरों में चोरी की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थलों से साक्ष्य इकट्ठा किये. कुछ दिन पूर्व भी इस इलाके में हुई चोरी के बाद अब इन चोरियों से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.

दिवाली मनाने गांव गए थे लोग
नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहारी पुरवा मोहल्ले में डिवाइन ग्रीन सिटी क्षेत्र में नई आबादी है. जिले के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने यहां घर बनवाकर रहना शुरू किया है. दरअसल शहर का किनारा होने के चलते यहां पर सन्नाटा पसरा रहता है. शनिवार शाम को यहां के कई घरों के लोग दिवाली मनाने अपने-अपने गांव गए हुए थे.

चार घरों को बनाया निशाना
सन्नाटा देख चोरों ने इस कॉलोनी की तीन गलियों के चार घरों को निशाना बनाया. इसी में एक घर प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अखबार के क्राइम रिपोर्टर अमित पांडे का भी है. अमित पांडे के घर से चोरों ने सवा लाख रुपये की नकदी और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए. दूसरी गली में पंकज वर्मा के घर भी चोरों ने करीब 50 हजार की नकदी और करीब एक लाख के जेवरात चोरी कर लिए. इसी तरह तीन और घरों के ताले तोड़ डाले.

सुबह गेट खुला होने पर पड़ोसियों ने दी जानकारी
सुबह जब इन घरों के दरवाजे खुले देखे तो पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी. चोरों ने पीड़ित अमित के घर के पास ही किराए के मकान में रह रहे डॉ. कौशलेंद्र कुमार मौर्या के घर को भी निशाना बनाया, लेकिन यहां से चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा.

पड़ोसी के जागने पर भागे चोर
चोरों ने अमित के मकान की तीसरी गली में श्री प्रकाश तिवारी के मकान को निशाना बनाया. मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए. चोर अंदर दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे, इसी दौरान उनके पड़ोसी भूपेंद्र कुमार की नींद खुल गई. उनके जागने की आहट पाकर चोर वहां से भाग निकले. भूपेंद्र ने बताया कि करीब पौने पांच बजे चोरों ने चोरी का प्रयास किया था.

एक ही तरीके से हुईं चोरियां
चोर हर घर के लोहे के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और फिर बड़े आराम से घर की अलमारियां खोल डालीं. फिर जो सामान मिला उसे ले उड़े. वहीं इन घटनाओं में खास बात ये देखी गई कि चोरों ने किसी भी घर से मोबाइल या फिर लैपटॉप नहीं चोरी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.