बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोर उसमें रखे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए. इस प्रकार की चोरी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. पुलिस इस घटना के बारे में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
दरअसल, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अपनी साली की पेशी पर साथ आए युवक की कार का शीशा तोड़कर किसी बदमाश ने उसमें रखे बैग पर अपना हाथ साफ कर दिया. युवक संतोष कुमार दहेज प्रथा के एक मामले में अभियुक्त अपनी साली के परिवार के साथ आए हुए हुए थे.
यह घटना इसलिए बड़ी हो जाती है, क्योंकि कार का शीशा तोड़ बैग चोरी की यह घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई, जहां लगातार पुलिस का आना जाना लगा रहता है. फिर भी इस वारदात को किसी भी पुलिसकर्मी ने नहीं देखा. जब कार का मालिक पेशी से वापस आया तो उसे इस घटना की जानकारी हुई.
ये भी पढ़ें- बाराबंकीः माध्यमिक स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता जांचेगा जिले का क्वालिटी मॉनिटरिंग सेल
इस घटना का शिकार हुए संतोष कुमार ने बताया कि वह सुबह 11:00 बजे अपनी साली के पेशी के लिए आए, जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. दोपहर 2:30 बजे तक वह गाड़ी पर ही रहे, लेकिन उसके बाद वह कोर्ट में चले गए. वहां उनकी साली को जेल भेज दिया गया. इसके बाद वह अपने परिवार वालों के साथ वापस गाड़ी पर 4:30 बजे आए और देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है. उसमें रखा बैग भी गायब है.