बाराबंकी: यूपी बोर्ड हाईस्कूल में रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्रा तनुजा विश्वकर्मा ने थर्ड रैंक हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया. तनुजा ने 96.8% अंकों के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया. तनुजा के पिता कारपेंटर हैं और बड़ी मेहनत करके अपनी बेटी को पढ़ाते हैं.
दरअसल, बाराबंकी जिले का रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग इस बार बेटियों को लेकर सुर्खियों में है, जहां तनुजा विश्वकर्मा को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. वहीं शुभांगी को पूरे उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान मिला है. बाराबंकी जिले में जिस प्रकार से बेटियों ने यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में अपना परचम लहराया है, उससे सभी लोग गर्व की अनुभूति कर रहे हैं. लोग जिले की बेटियों की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में तनुजा ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहती हैं. अपनी सफलता का श्रेय तुनजा विश्वकर्मा ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. तुनजा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती हैं. इनके पिता की गांव में दुकान है और वहीं पर वह कारपेंटर का काम करते हैं. तनुजा अपनी माता जी के साथ बाराबंकी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती हैं. तनुजा भी अपने पित के सपने को जाया नहीं जाने दिया और पूरी लगने मेहनत के साथ पढ़ाई करके पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया.