लगभग 3 घंटे की गहन जांच के बाद रेस्क्यू टीम ने 5 संदिग्ध वस्तुओं को निष्क्रिय किया. संदिग्ध परिस्थिति में मिलीं ये बस्तुएं वास्तम में क्या हैं, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इन वस्तुओं की जांच के लिए रेस्क्यू टीम सैंपल एकत्र करके ले गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं का सैंपल बीडीएस टीम अपने साथ ले गई है, ताकि इसकी जांच की जा सके.
ऐसे हुई जानकारी
बाराबंकी जिले में सतरिख थाना क्षेत्र के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल है. इस जंगल से महज कुछ दूरी पर ही लखनऊ-वाराणसी वाया अयोध्या-लखनऊ-गोरखपुर रेलवे ट्रैक है. शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल मे टाइम बम जैसी 5 वस्तुएं झाड़ियों में पड़ी देखीं. ग्रामीणों ने तुरंत ये सूचना पुलिस को दी. बम जैसी वस्तु मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. कुछ ही देर में घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया.
इसे पढ़ें- बेटी को अफसर बनाने निकल पड़ा पूरा गांव, दिल को छू लेने वाली ये खबर जरूर पढ़ें