बाराबंकी : सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अनुच्छेद 370 हटने पर खुशी जाहिर की. इस प्रक्रिया में भाग लेने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 370 हटना कश्मीर और देश के लिए बहुत ही जरूरी था. मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानून बनाने को लेकर भी प्रसन्नता व्यक्त की. संसद में यह कर पाने के लिए बाराबंकी की जनता को विशेष धन्यवाद दिया.
धारा 370 हटना बहुत जरुरी था-
- उपेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वह इस ऐतिहासिक प्रक्रिया का हिस्सा बने. इसके लिए बाराबंकी की जनता को धन्यवाद करना चाहते हैं.
- इसके साथ ही वह 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में ही मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुके तीन तलाक के विरोध में कानून बनाने का मौका मिला.
- देश की आजादी के समय से ही नासूर बन चुके भारतीय संविधान की धारा 370 को समाप्त करने का अवसर मिला. इससे वह वास्तव में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
धारा 370 जब भारत के संविधान में सम्मिलित किया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि यह धीरे धीरे घिस जाएगा, लेकिन यह देश का दुर्भाग्य रहा कि देश के तथाकथित नेताओं ने इसे जस का तस बनाए रखा गया. अब जबकि इसे समाप्त कर दिया गया है और वह इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं तो उन्हें अपार प्रसन्नता है.
इसे भी पढ़े- बनारस के कलाकारों ने अनुच्छेद 370 हटने पर गाया गीत, पीएम को किया धन्यवाद
तीन तलाक मुस्लिम बहनों के लिए था अभिशाप-
- इस बार के चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल के समर्थन में वोट किया.
- मुस्लिम बहनों के लिए अभिशाप बन चुके तीन तलाक पर कानून बनाने का काम भी किया गया.
- सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक बार में तीन तलाक देना तो शरीयत में भी नहीं है.
- इस प्रकार जो लोग किसी भी बात पर गुस्सा होकर, फोन पर तीन तलाक बोलकर, मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर देते थे. यह इस्लाम और शरियत के भी खिलाफ है.