बाराबंकी: पश्चिम के कुछ जिलों में प्राइवेट डॉक्टर्स के चलते फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाराबंकी जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्राइवेट डॉक्टर्स मरीजों को देखते समय किन प्रोटोकाल को फॉलो करें इसके लिए विभाग डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे रहा है. ट्रेनिंग के बाद ये डॉक्टर्स अपने-अपने नर्सिंग होम के स्टाफ को प्रोटोकॉल फॉलो करने के तौर तरीके बताएंगे ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
जिले में 103 नर्सिंग होम और 35 क्लिनिक संचालित हो रहे हैं. लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले के सभी प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक भी बंद कर दिए गए थे, लेकिन मरीजों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने 31 मार्च से फिर से इन डॉक्टर्स को अपनी क्लिनिक संचालित करने का आदेश दिया था. हालांकि तब से ये प्राइवेट डॉक्टर्स मरीजों को देख रहे हैं.
मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से अनुपालन और सैनिटाइजेशन का प्रयोग नहीं हो पा रहा था. पश्चिम के कुछ जिलों में इसी वजह से कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आए, जिससे चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने इन डॉक्टर्स को प्रोटोकाल फॉलों कराने के लिए ट्रेनिंग कराने का फैसला किया.
कोरोना मरीजों को क्वारेंटाइन करने से लेकर सैम्पलिंग करने के एक्सपर्ट डॉ. राजीव सिंह की ओर से दी गई इस ट्रेनिंग से आईएमए के डॉक्टरों की तमाम तरह की दुविधाएं दूर हो जाएंगी. डॉक्टर राजीव की ओर से दिए गए टिप्स इनके लिए काफी सहायक होंगे.