ETV Bharat / state

युवाओं के सहारे 2022 के चुनाव जीतेगी सपाः अरविंद सिंह गोप - samajwadi news barabanki

बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. गांवों में कार्यकर्ताओं की कमी न रहे, इसके लिए संगठन के सभी विंगों को पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस मौके पर मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कार्यकर्ताओं से कहा कि निश्चित रूप से नौजवान ही देश में परिवर्तन लाता है. यही नौजवान 2022 में यूपी की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

युवाओं के सहारे चुनाव जीतेगी सपा.
युवाओं के सहारे चुनाव जीतेगी सपा.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:28 PM IST

बाराबंकी : बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. गांवों में कार्यकर्ताओं की कमी न रहे, इसके लिए संगठन की सभी इकाइयों को पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है. गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस मौके पर मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कार्यकर्ताओं से कहा कि निश्चित रूप से नौजवान ही देश में परिवर्तन लाता है. यही नौजवान 2022 में यूपी की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

युवाओं के सहारे चुनाव जीतेगी सपा.

यह भी पढ़ें : चौधरी नरेश टिकैत ने पीएम की दाढ़ी पर किया कटाक्ष

पंचायत चुनाव के लिए सपा ने कसी कमर
समाजवादी पार्टी ने हर हाल में पंचायत चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत से क्षेत्र में डट जाने के निर्देश दिए हैं. ब्लॉक प्रमुख से लेकर जिलापंचायत अध्यक्ष पद तक को अपने पाले में करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की कमी न रहे, इसके लिए पार्टी के सभी आनुषंगिक संगठनों को मजबूत किया जा रहा है. गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: नकली और एक्सपायर्ड कीटनाशक और केमिकल का जखीरा बरामद


2022 के विधानसभा चुनाव पर है खास नजर
जिला कार्यालय पर हुए इस आयोजन में जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक राम मगन रावत समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है. पंचायत चुनाव पर भी उनकी नजर है. हर हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉकों के प्रमुख समाजवादी पार्टी से ही जीतेंगे. इसके लिए रणनीति तैयार हो चुकी है.

बाराबंकी : बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. गांवों में कार्यकर्ताओं की कमी न रहे, इसके लिए संगठन की सभी इकाइयों को पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है. गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस मौके पर मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कार्यकर्ताओं से कहा कि निश्चित रूप से नौजवान ही देश में परिवर्तन लाता है. यही नौजवान 2022 में यूपी की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

युवाओं के सहारे चुनाव जीतेगी सपा.

यह भी पढ़ें : चौधरी नरेश टिकैत ने पीएम की दाढ़ी पर किया कटाक्ष

पंचायत चुनाव के लिए सपा ने कसी कमर
समाजवादी पार्टी ने हर हाल में पंचायत चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत से क्षेत्र में डट जाने के निर्देश दिए हैं. ब्लॉक प्रमुख से लेकर जिलापंचायत अध्यक्ष पद तक को अपने पाले में करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की कमी न रहे, इसके लिए पार्टी के सभी आनुषंगिक संगठनों को मजबूत किया जा रहा है. गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: नकली और एक्सपायर्ड कीटनाशक और केमिकल का जखीरा बरामद


2022 के विधानसभा चुनाव पर है खास नजर
जिला कार्यालय पर हुए इस आयोजन में जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक राम मगन रावत समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है. पंचायत चुनाव पर भी उनकी नजर है. हर हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉकों के प्रमुख समाजवादी पार्टी से ही जीतेंगे. इसके लिए रणनीति तैयार हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.