ETV Bharat / state

जनसभा में बोले सपा विधायक, 'अपनी सरकार में चुटकी बजाकर वापस लेंगे मुकदमे' - gathering in barabanki

यूपी के बराबंकी में सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने बीजेपी पर जमकर धावा बोला. उन्होंने कहा कि आप देश में काला कानून के खिलाफ लड़िये. मुकदमे की परवाह नहीं करिए. सपा सरकार में सारे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे.

etv bharat
सपा विधायक शैलेंद्र यादव
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:31 AM IST

बाराबंकीः रविवार को ग्राम प्रधान और बीडीसी सम्मान समारोह के लिए आयोजित सपा के एक कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई जिले में पहुंचे. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों, हिंदुओं, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों को काला कानून बनाकर डिटेंशन सेंटर में डाल देगी और खुद 50 साल तक शासन करेगी.

सपा विधायक ने सभा को किया संबोधित.

ललई ने मंच से भाषण देते हुए कहा सबसे पहले असम में आपने एनआरसी लागू करने का काम किया गया था. जिसमें 19 लाख लोगों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से 14 लाख लोग हिंदू थे. मात्र 5 लाख लोग मुसलमान थे. यह 14 लाख लोग दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब लोग यूपी, बिहार के थे जो वहां कमाने गए थे. जब वे लोग वहां घर बना लिए तो कह दिया गया कि तुम इस देश के नागरिक नहीं हो.

यह भी पढ़ेंः-CAA पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- लागू होने पर होगा महाभारत

चुटकी बजाकर वापस लेंगे मुकदमे
शैलेंद्र यादव ने कहा इसलिए अब इनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी और इसके लिए मुकदमे से मत डरिए. मेरे ऊपर भी मुकदमा किया गया, लेकिन मैं नहीं डर रहा हूं, आप भी मत करिए. दो वर्ष के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी सरकार बनेगी, तो चुटकी बजाकर मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. सरकार के इशारे पर जिन अधिकारियों ने मुकदमा किया है, उनके ऊपर मुकदमा करके उन्हें जेल भेजा जाएगा.

बाराबंकीः रविवार को ग्राम प्रधान और बीडीसी सम्मान समारोह के लिए आयोजित सपा के एक कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई जिले में पहुंचे. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों, हिंदुओं, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों को काला कानून बनाकर डिटेंशन सेंटर में डाल देगी और खुद 50 साल तक शासन करेगी.

सपा विधायक ने सभा को किया संबोधित.

ललई ने मंच से भाषण देते हुए कहा सबसे पहले असम में आपने एनआरसी लागू करने का काम किया गया था. जिसमें 19 लाख लोगों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से 14 लाख लोग हिंदू थे. मात्र 5 लाख लोग मुसलमान थे. यह 14 लाख लोग दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब लोग यूपी, बिहार के थे जो वहां कमाने गए थे. जब वे लोग वहां घर बना लिए तो कह दिया गया कि तुम इस देश के नागरिक नहीं हो.

यह भी पढ़ेंः-CAA पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- लागू होने पर होगा महाभारत

चुटकी बजाकर वापस लेंगे मुकदमे
शैलेंद्र यादव ने कहा इसलिए अब इनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी और इसके लिए मुकदमे से मत डरिए. मेरे ऊपर भी मुकदमा किया गया, लेकिन मैं नहीं डर रहा हूं, आप भी मत करिए. दो वर्ष के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी सरकार बनेगी, तो चुटकी बजाकर मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. सरकार के इशारे पर जिन अधिकारियों ने मुकदमा किया है, उनके ऊपर मुकदमा करके उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Intro: बाराबंकी , 12 जनवरी। CAA और NRC से सबसे ज्यादा हिंदू प्रभावित होंगे. एनआरसी से प्रभावित होकर हमारे लाखों लोग डिटेंशन सेंटर में हैं, जो पशुओं की तरह रखे गए हैं. असम के इन डिटेंशन सेंटरों में हमारे लोगों की मौत हो रही है. यह भाजपा के लोगों का 50 सालों तक राज करने के लिए लाया गया काला कानून है. इससे शोषितो, वंचितों , दलितों और पिछड़ों का वोट देने का एवं आरक्षण का अधिकार भी छीन लिया जाएगा. आजादी की लड़ाई में RSS और जनसंघ का कोई योगदान नहीं है. यह बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहते हैं. इनके खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी , और इसमें हम समाजवादी लोग आपके साथ हैं. मुकदमों से ना डरे, 2 साल बाद समाजवादी सरकार आएगी तो, सारे मुकदमे चुटकी बजाकर वापस कर लिए जाएंगे. जो अधिकारी सरकार के इशारे पर लोगों के ऊपर मुकदमा कर रहे हैं , उन्हें जेल भेज रहे हैं ,ऐसे अधिकारियों के ऊपर मुकदमा करके उन्हें जेल भेजा जाएगा.


Body: आज बाराबंकी के ग्राम प्रधान और बीडीसी सम्मान समारोह के लिए आयोजित समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान में जौनपुर के शाहगंज विधानसभा से विधायक शैलेंद्र यादव ललई पहुंचे हुए थे . जहां उन्होंने मंच से भाषण देते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजनशिप (NRC) पर बोलते हुए कहा कि- सबसे पहले असम में एनआरसी लागू करने का काम किया गया था. जिसमें 19 लाख लोगों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से 14 लाख लोग हिंदू थे. मात्र 5 लाख लोग मुसलमान थे . यह 14 लाख लोग कौन थे ? यह दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब लोग थे, जो यूपी, बिहार , झारखंड से रोजी- रोटी कमाने के लिए असम गए हुए थे. वहां जब कुछ कमाई कर ली, दो-तीन पीढ़ियों में अपना घर बनाकर अपने बच्चों के लिए व्यवस्था कर ली ,और अब उन्हें कहा गया कि, तुम इस देश के नागरिक नहीं हो.

उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जैसे यहां पर आवारा छुट्टा पशु को रखने के लिए बाड और अस्थाई गौशाला में बनाई गई है, वैसे ही उनके लिए डिटेंशन सेंटर बनवाया गया है. जहां वह भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं, और उनकी मौत हो रही है यह हमारे ही आपके भाई हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि याद रखना हिंदू समाज के लोगों जो आप लोग अपने आपको हिंदू बनते हैं, यह कानून केवल मुसलमानों के लिए नहीं है .जब आपसे पूछा जाएगा कि ,अपने पैतृक घर का कागज दिखाइए तो कहां से दिखाएंगे?

उदाहरण देते हुए कहा कि जब हमने अपने घर पर पूछा कि घर का कोई कागज है तो, हमारे बड़े पिताजी ने बताया कि यह वर्ग 6 की सामूहिक आबादी है, और इसका कोई कागज हमारे पास नहीं है. तब हमने उनसे कहा कि तैयार रहिए घर छोड़ने के लिए.

जब हमारे परिवार के लोग तैयार रहेंगे तो आप बचेंगे क्या? इसलिए यह जो काला कानून आया है यह केवल मुसलमानों के लिए नहीं है यह हम सभी के लिए आया है.
इसके बाद हम लोगों को इस शर्त पर रहने दिया जाएगा कि , तुम नागरिक तो रह सकते हो , लेकिन तुम वोट नहीं दे सकते , आरक्षण नहीं ले सकते , नौकरी नहीं मांग सकते , और इस प्रकार बाबा साहब के संविधान को खत्म करके , यह आरएसएस और भाजपा के लोग अपने 50 सालों तक राज करने के एजेंडे को लागू करेंगे. जिसके बारे में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह 2 साल पहले भी कह चुके हैं.
इसलिए अब इनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी , और इसके लिए मुकदमे से मत डरिए. मेरे ऊपर भी मुकदमा किया गया, लेकिन मैं नहीं डर रहा हूं, आप भी मत करिए . 2 वर्ष के बाद अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में जब समाजवादी सरकार बनेगी, तो चुटकी बजाकर मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. सरकार के इशारे पर जिन अधिकारियों ने मुकदमा किया है, उनके ऊपर मुकदमा करके उन्हें जेल भेजा जाएगा.


Conclusion:byte -

1- शैलेंद्र यादव "ललई" , सपा विधायक, ( पूर्व ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश)


रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.