ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद और मजबूत होगा इंडिया गठबंधन

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने कहा कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. सपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी है.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:20 PM IST

बाराबंकी में सपा मुखिया ने इंडिया गठबंन में कलह की बात से इंकार किया.

बाराबंकी : हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन में भले ही अंदरखाने कलह की बात कही जा रही हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इससे इनकार करते हैं. बाराबंकी पहुंचे सपा मुखिया ने कहा कि इन परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. सपा के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकरा को कठघरे में खड़ा किया.

सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पर उनके भतीजे के तिलक समारोह में शामिल होने गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए. इंडिया गठबंधन में अंदरखाने चल रही रार की बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुरानी बात खत्म कीजिए. आने वाले समय में इन परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. पूरा ध्यान इस पर है कि लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जाएं. गठबंधन रणनीति तैयार कर रहा है कि कैसे भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाए.

इस दौरान एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी तीखा हमला बोला. कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीबों के लिए एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया है. जो अस्पताल हैं उनमें भारी अव्यवस्था है. न तो दवाएं मिल रहीं हैं, न ही डॉक्टर ही मिलते हैं. लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है. इस अव्यवस्था की ओर सरकार का ध्यान नहीं है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आने वाले समय में इंडिया गठबंधन को सफतला मिलने की बात दोहराई.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के खिलाफ कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी को एक लाख से अधिक वोटों से जिताएंगे : असीम अरुण

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की हार पर अखिलेश का तंज, बोले- अहंकार खत्म हो गया, अब आगे रास्ता निकलेगा

बाराबंकी में सपा मुखिया ने इंडिया गठबंन में कलह की बात से इंकार किया.

बाराबंकी : हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन में भले ही अंदरखाने कलह की बात कही जा रही हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इससे इनकार करते हैं. बाराबंकी पहुंचे सपा मुखिया ने कहा कि इन परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. सपा के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकरा को कठघरे में खड़ा किया.

सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पर उनके भतीजे के तिलक समारोह में शामिल होने गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए. इंडिया गठबंधन में अंदरखाने चल रही रार की बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुरानी बात खत्म कीजिए. आने वाले समय में इन परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. पूरा ध्यान इस पर है कि लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जाएं. गठबंधन रणनीति तैयार कर रहा है कि कैसे भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाए.

इस दौरान एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी तीखा हमला बोला. कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीबों के लिए एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया है. जो अस्पताल हैं उनमें भारी अव्यवस्था है. न तो दवाएं मिल रहीं हैं, न ही डॉक्टर ही मिलते हैं. लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है. इस अव्यवस्था की ओर सरकार का ध्यान नहीं है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आने वाले समय में इंडिया गठबंधन को सफतला मिलने की बात दोहराई.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के खिलाफ कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी को एक लाख से अधिक वोटों से जिताएंगे : असीम अरुण

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की हार पर अखिलेश का तंज, बोले- अहंकार खत्म हो गया, अब आगे रास्ता निकलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.