ETV Bharat / state

मां की गुहार पर कब्र से निकाला गया युवक का शव, दोबारा पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज, बहू और उसके घरवालों पर दर्ज है हत्या का मुकदमा - बाराबंकी शव कब्र पोस्टमार्टम

बाराबंकी में लावारिस हालत में मिले युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसे अज्ञात में दफना दिया. युवक की फोटो वायरल होने के बाद उसकी मां ने शिनाख्त की और फिर से पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई. मां की फरियाद पर युवक का शव कब्र से निकाला (The dead body of the young man was taken out of the grave.) गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 9:12 PM IST

बाराबंकी : एक मां की फरियाद पर जिला प्रशासन ने बेटे का शव कब्र से निकालकर फिर से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या उसकी बहू और उसके परिजनों ने कर दी है. शुक्रवार को एसडीएम की मौजूदगी में शव कब्र से निकाला गया.

लावारिस हालत में मिले युवक से शव को दफनाया गया था

बीते 23 नवंबर को मसौली थाना क्षेत्र के भयारा रोड के किनारे झाड़ियों में अचेत दशा में एक युवक पड़ा मिला था.पास में ही उसकी बाइक खड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 26 नवम्बर को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराया था. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. लिहाजा 02 दिसम्बर को लावारिस दिखाकर पुलिस ने दफना दिया था.

फोटो वायरल होने पर मां ने की शिनाख्त

युवक की फोटो वायरल हुई तो सफदरगंज थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मजरे रायपुर निवासी युवक की मां शर्मा देवी ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त अपने बेटे प्रमोद के रूप में की. मां को अपने बेटे की मौत पर यकीन नहीं हुआ. उसने अपनी बहू और उसके परिजनों पर हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए थाने में तहरीर दी. जिस पर 05 दिसम्बर को जहांगीराबाद थाने में बहू शोभादेवी, उसके पिता कमलेश, भाई सोल्जर और मेजर तथा शोभा के जीजा सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.

मां की गुहार पर कब्र से निकाला गया शव

युवक की मां ने अपने बेटे का फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई. परेशान मां की फरियाद पर डीएम ने शव को कब्र से निकालकर फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्देश दिया. उसी आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी की मौजूदगी में नगर कोतवाली के नागेश्वरनाथ सोता स्थित शमशान घाट पर दफन किया गया प्रमोद का शव निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

क्या है पूरा मामला दरअसल पूरा मामला

रामगोपाल के पुत्र प्रमोद कुमार की शादी तकरीबन 4 साल पहले जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गोदहा निवासी कमलेश की पुत्री शोभा के साथ हुई थी. दोनों के एक 03 साल का बेटा भी है.प्रमोद की मां शर्मा देवी के मुताबिक कमलेश और उनके बेटे सोल्जर शोभा को ससुराल भेजने में अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते थे. जब भी प्रमोद पत्नी शोभा को विदा कराने ससुराल गोदहा जाता था, कमलेश और उनके घरवाले शोभा को भेजने से इनकार कर देते थे. शोभा भी आने से मना कर देती थी. प्रमोद कई दिनों तक ससुराल में रुका रहता था, जिसको लेकर कमलेश, उसकी पत्नी, लड़के और शोभा का जीजा सुनील कुमार उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करते थे. प्रमोद ने ये बातें घर में बताईं तो मां ने उसको ससुराल जाने से मना किया, लेकिन वह अपने बेटे के प्यार में ससुराल चला जाता था.

तीन नवंबर को ससुराल गया तो फिर नहीं लौटा

प्रमोद की मां शर्मा देवी ने बताया कि बीते 03 नवम्बर को प्रमोद अपनी ससुराल गया था. 27 नवम्बर को बहू शोभ देवी ने उसे फोन करके बताया कि प्रमोद मिल नहीं रहा है. इसके बाद वह परेशान हो उठीं. उसने अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी. बीते 02 दिसम्बर को वह गुमशुदगी दर्ज कराने जहांगीराबाद थाने पहुंची तो पता चला कि उसकी बहू शोभा गुमशुदगी दर्ज करा चुकी है. मृतक की मां ने बताया कि पूछताछ में उसे पता चला कि प्रमोद का उसकी पत्नी शोभा से झगड़ा हुआ था, उसके बाद 23 नवम्बर को शोभा का जीजा सुनील प्रमोद को मोटरसाइकिल से भयारा कटहली बाग एक शादी समारोह में लेकर गया था. एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष जहांगीराबाद अजीत विद्यार्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंध के कारण युवक ने साथियों के साथ मिलकर की थी चचेरे भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बरेली साइको किलिंग : छह महीने में नौ महिलाओं का मर्डर, 10 माह पहले तीन जिलों में हुई थीं सिलसिलेवार हत्याएं

बाराबंकी : एक मां की फरियाद पर जिला प्रशासन ने बेटे का शव कब्र से निकालकर फिर से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या उसकी बहू और उसके परिजनों ने कर दी है. शुक्रवार को एसडीएम की मौजूदगी में शव कब्र से निकाला गया.

लावारिस हालत में मिले युवक से शव को दफनाया गया था

बीते 23 नवंबर को मसौली थाना क्षेत्र के भयारा रोड के किनारे झाड़ियों में अचेत दशा में एक युवक पड़ा मिला था.पास में ही उसकी बाइक खड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 26 नवम्बर को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराया था. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. लिहाजा 02 दिसम्बर को लावारिस दिखाकर पुलिस ने दफना दिया था.

फोटो वायरल होने पर मां ने की शिनाख्त

युवक की फोटो वायरल हुई तो सफदरगंज थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मजरे रायपुर निवासी युवक की मां शर्मा देवी ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त अपने बेटे प्रमोद के रूप में की. मां को अपने बेटे की मौत पर यकीन नहीं हुआ. उसने अपनी बहू और उसके परिजनों पर हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए थाने में तहरीर दी. जिस पर 05 दिसम्बर को जहांगीराबाद थाने में बहू शोभादेवी, उसके पिता कमलेश, भाई सोल्जर और मेजर तथा शोभा के जीजा सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.

मां की गुहार पर कब्र से निकाला गया शव

युवक की मां ने अपने बेटे का फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई. परेशान मां की फरियाद पर डीएम ने शव को कब्र से निकालकर फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्देश दिया. उसी आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी की मौजूदगी में नगर कोतवाली के नागेश्वरनाथ सोता स्थित शमशान घाट पर दफन किया गया प्रमोद का शव निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

क्या है पूरा मामला दरअसल पूरा मामला

रामगोपाल के पुत्र प्रमोद कुमार की शादी तकरीबन 4 साल पहले जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गोदहा निवासी कमलेश की पुत्री शोभा के साथ हुई थी. दोनों के एक 03 साल का बेटा भी है.प्रमोद की मां शर्मा देवी के मुताबिक कमलेश और उनके बेटे सोल्जर शोभा को ससुराल भेजने में अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते थे. जब भी प्रमोद पत्नी शोभा को विदा कराने ससुराल गोदहा जाता था, कमलेश और उनके घरवाले शोभा को भेजने से इनकार कर देते थे. शोभा भी आने से मना कर देती थी. प्रमोद कई दिनों तक ससुराल में रुका रहता था, जिसको लेकर कमलेश, उसकी पत्नी, लड़के और शोभा का जीजा सुनील कुमार उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करते थे. प्रमोद ने ये बातें घर में बताईं तो मां ने उसको ससुराल जाने से मना किया, लेकिन वह अपने बेटे के प्यार में ससुराल चला जाता था.

तीन नवंबर को ससुराल गया तो फिर नहीं लौटा

प्रमोद की मां शर्मा देवी ने बताया कि बीते 03 नवम्बर को प्रमोद अपनी ससुराल गया था. 27 नवम्बर को बहू शोभ देवी ने उसे फोन करके बताया कि प्रमोद मिल नहीं रहा है. इसके बाद वह परेशान हो उठीं. उसने अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी. बीते 02 दिसम्बर को वह गुमशुदगी दर्ज कराने जहांगीराबाद थाने पहुंची तो पता चला कि उसकी बहू शोभा गुमशुदगी दर्ज करा चुकी है. मृतक की मां ने बताया कि पूछताछ में उसे पता चला कि प्रमोद का उसकी पत्नी शोभा से झगड़ा हुआ था, उसके बाद 23 नवम्बर को शोभा का जीजा सुनील प्रमोद को मोटरसाइकिल से भयारा कटहली बाग एक शादी समारोह में लेकर गया था. एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष जहांगीराबाद अजीत विद्यार्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंध के कारण युवक ने साथियों के साथ मिलकर की थी चचेरे भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बरेली साइको किलिंग : छह महीने में नौ महिलाओं का मर्डर, 10 माह पहले तीन जिलों में हुई थीं सिलसिलेवार हत्याएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.