बाराबंकी: कोरोना महामारी के चलते उपजे संकट में तमाम दल खामोश हैं, लेकिन इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव लोगों को एक जुट करने में लगे हुए हैं. उन्होंने समाजवादियों और लोहियावादी नेताओं को एक साथ आने का आह्वान किया है, ताकि आने वाले 2022 और फिर 2024 में भाजपा को करारी शिकस्त दी जा सके.
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते पैदा हुई परेशानियों से हर वर्ग की कमर टूट चुकी है. शिवपाल यादव सोमवार को बाराबंकी में प्रख्यात समाजवादी नेता रहे स्वर्गीय रामसेवक यादव के पौत्र अनिल यादव की तेरहवीं संस्कार के मौके पर श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने आए थे.
बाराबंकी पहुंचे शिवपाल यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कोरोना काल में भाजपा के गलत फैसलों के चलते आम जनमानस तबाह हो गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर कोई दुखी है. महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. काम-धंधा चल नहीं रहा है. गलत फैसलों के कारण फैक्ट्रियां भी सही ढंग से नहीं चल पा रही हैं. किसानों और मजदूरों का बुरा हाल है.
शिवपाल यादव ने आह्वान किया कि समाजवादी सोच के लोग एक साथ आ जाएं. कानून-व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूबे में आये दिन हत्याएं हो रही हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के व्यापारियों की कमर टूट चुकी है.