बाराबंकीः मंगलवार को जिले के एसपी ने थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी. जिसपर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों को फटकार लगायी. एसपी ने कंम्यूटर कक्ष में फैली अव्यवस्था को देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों को एक अनोखी सजा दी. जिसमें उन्होंने सभी सिपाहियों को थाने के पांच चक्कर लगाने का आदेश दिया.
SP ने सिपाहियों को दी अनोखी सजा
थाने की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर एसपी थानों का निरीक्षण करते हैं. इसी को लेकर वार्षिक निरीक्षण के दौरान वे हर छोटी-बड़ी चीजों का केयर करते हैं. सोमवार को पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने दरियाबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण किया था. एसपी ने दंगा नियंत्रण उपकरण और थाने के असलहे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसआई धर्मेंद्र शुक्ला ने गन फायर कराया. एसपी का सख्त रूख देख पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
SHO की गाड़ी देखी तो खुली पोल
निरीक्षण के दौरान एसपी ने एसएचओ सुमित श्रीवास्तव की गाड़ी मंगवायी. उन्होंने जब इसकी डिग्गी खुलवायी तो ये खाली मिली. गाड़ी में दंगा नियंत्रण उपकरण नदारद होने पर कप्तान ने फटकार उनकी भी जमकर क्लास ली और सुधरने के निर्देश दिये.
कम्प्यूटर कक्ष में मिली खामियां
कार्यालय में उन्होंने भूमि विवाद, धार्मिक स्थल और शिकायत के रजिस्टर चेक किये. इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया. बैरक और बन्दीगृह को भी देखा. कम्प्यूटर कक्ष की खामियां देख उनका पारा चढ़ गया. लिहाजा कक्ष में ड्यूटी कर रहे चार पुलिसकर्मियों को उन्होंने नये ढंग की सजा सुना दी. उन्होंने इन सिपाहियों को थाने के पांच चक्कर लगाने की सजा दी.