बाराबंकी : जिले में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके चलते मतदाताओं को जागरुक करने के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने लगे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की पहल पर स्कूली बच्चों ने हजारों गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए संदेश दिया. स्कूली बच्चों की तरफ से उड़ाए गए इन गुब्बारों पर 'बाराबंकी ने भरी उड़ान, 27 फरवरी को करें मतदान' का स्लोगन लिखा था. वहीं, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई.
गौरतलब है कि जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को चुनाव प्रस्तावित है. इसके चलते शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. इसके साथ ही प्रशासन का सबसे ज्यादा फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पिछले मतदान का रिकार्ड तोड़ने को जिला प्रशासन ने तैयार किया खास मैकेनिज्म
इसी अभियान के चलते शहर के जीआईसी स्कूल में कई स्कूलों के बच्चों ने मिलकर 10 हजार गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जिला डॉ. आदर्श सिंह ने स्कूल में मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों समेत सभी लोगों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव की तरह मनाना चाहिए. सभी मतदाताओं को इस पर्व में मतदान के जरिये अपनी भागीदारी निभाकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप