बाराबंकी: कोरोना वायरस से दिन-रात जूझ रहे डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों की सुरक्षा के लिए बाराबंकी के सरदार पटेल महाविद्यालय परिवार और सरदार पटेल संस्थान के सदस्यों ने 100 पीपीई किट जिला प्रशासन को सौंपा है. कुछ दिनों पहले इसी संस्था ने 5 लाख रुपये भी उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दान किए थे.
कोविड-19 के संकट को देखते हुए बाराबंकी की शैक्षिक संस्था मुंशी रघुनंन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार और सरदार पटेल संस्थान के सदस्य इस महामारी से जंग लड़ रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए आगे आये हैं.
पिछले दिनों संस्था के अध्यक्ष संग्राम सिंह और प्रबंधक उमाशंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से सीडीओ को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड के लिए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा था. अब संस्था के सदस्यों ने परस्पर संग्रहित की गई धनराशि से 100 पीपीई किट खरीद कर जिला प्रशासन को सौंपी है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: मदरसे में पढ़ने वाले 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील