ETV Bharat / state

भाजपा के इशारे पर पुलिस बीडीसी सदस्यों पर बना रही दबाव : पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप - pressure on bdc members

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद सिंह गोप ने आरोप लगाया है कि भाजपा इस ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Chunav 2021) को प्रभावित करने में लगी हुई है. उनका कहना है कि भाजपा के इशारे पर पुलिस प्रशासन बीडीसी सदस्यों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहा है.

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:38 PM IST

बाराबंकी : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर पुलिस प्रशासन बीडीसी सदस्यों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहा है. मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे तमाम वरिष्ठ सपाइयों ने जिलाधिकारी से इस हरकत को रोके जाने की मांग की. सपाइयों ने कहा कि लोकतंत्र में बिना किसी दबाव के वोट देने का अधिकार सबको है, लेकिन पुलिस प्रशासन से मिलकर भाजपाई मतदाताओं पर अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे हैं.

सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने लगाए आरोप
शुरू हुआ गुणा-गणित10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों ने गुणा-गणित तेज कर दिया है. मतदाताओं को लुभाने या उन पर दबाव बनाने का खेल शुरू हो गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को कब्जा करने के बाद भाजपा के हौसले बुलंद हैं, जबकि चुनाव में मुंह की खा चुकी सपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. साथ ही अपने बीडीसी सदस्यों पर भी नजर रख रही है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनावः 26 प्रधान सहित 39 बीडीसी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 12 को होगा मतदान

बीडीसी सदस्यों पर बनाया जा रहा दबाव

सपाइयों का आरोप है कि भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने में लगी है. बीडीसी के सदस्यों पर दबाव बनाया जा रहा है.पुलिस प्रशासन भी इसमें अहम रोल अदा कर रहा है. मंगलवार को जिलाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप की अगुवाई में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से इसकी शिकायत की.इन्होंने आरोप लगाया कि रामनगर थाने में कई दिनों से एक बीडीसी सदस्य को बैठा रखा गया है. इसी तरह जिले के हर ब्लॉक में वोटर्स पर दबाव बनाया जा रहा है.इन्होंने कहा कि सपा लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात कह रही है और अगर उसकी शिकायत नही सुनी गई तो वो लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करेंगे.

बाराबंकी : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर पुलिस प्रशासन बीडीसी सदस्यों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहा है. मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे तमाम वरिष्ठ सपाइयों ने जिलाधिकारी से इस हरकत को रोके जाने की मांग की. सपाइयों ने कहा कि लोकतंत्र में बिना किसी दबाव के वोट देने का अधिकार सबको है, लेकिन पुलिस प्रशासन से मिलकर भाजपाई मतदाताओं पर अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे हैं.

सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने लगाए आरोप
शुरू हुआ गुणा-गणित10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों ने गुणा-गणित तेज कर दिया है. मतदाताओं को लुभाने या उन पर दबाव बनाने का खेल शुरू हो गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को कब्जा करने के बाद भाजपा के हौसले बुलंद हैं, जबकि चुनाव में मुंह की खा चुकी सपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. साथ ही अपने बीडीसी सदस्यों पर भी नजर रख रही है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनावः 26 प्रधान सहित 39 बीडीसी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 12 को होगा मतदान

बीडीसी सदस्यों पर बनाया जा रहा दबाव

सपाइयों का आरोप है कि भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने में लगी है. बीडीसी के सदस्यों पर दबाव बनाया जा रहा है.पुलिस प्रशासन भी इसमें अहम रोल अदा कर रहा है. मंगलवार को जिलाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप की अगुवाई में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से इसकी शिकायत की.इन्होंने आरोप लगाया कि रामनगर थाने में कई दिनों से एक बीडीसी सदस्य को बैठा रखा गया है. इसी तरह जिले के हर ब्लॉक में वोटर्स पर दबाव बनाया जा रहा है.इन्होंने कहा कि सपा लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात कह रही है और अगर उसकी शिकायत नही सुनी गई तो वो लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.